अलकायदा का संदिग्ध पकड़ाया, 30 तक हिरासत में झारखंड, बिहार में आतंकी साजिशों का खुलेगा राज
नयी दिल्ली : अलकायदा के एक कथित सदस्य शौमान हक (27 साल) को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को अदालत ने उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया, जहां उससे लंबी पूछताछ होगी. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में आतंकी गतिविधियों के […]
नयी दिल्ली : अलकायदा के एक कथित सदस्य शौमान हक (27 साल) को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को अदालत ने उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया, जहां उससे लंबी पूछताछ होगी. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में आतंकी गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती को लेकर कई राज खुलेंगे.
पुलिस ने हक को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि बिहार में किशनगंज, झारखंड में हजारीबाग, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा अन्य स्थानों पर उसके द्वारा भर्ती किये गये कैडरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है.
उसकी गिरफ्तारी के बाद, विशेष प्रकोष्ठ ने गैरकानूनी गतिविधियां निवारण कानून, हथियार कानून और पासपोर्ट कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी भी दर्ज की थी.