ऐपेक्स जेसीसी: कोलकाता में हुई बैठक, अनुकंपा पर नौकरी के मामले में कमेटी बनी

रांची: कोलकाता में कोल इंडिया की एपेक्स जेसीसी की बैठक में अनुकंपा आधारित नौकरी (9:3:0) मामले पर आगे विचार करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र, बीआर रेड्डी, एल एन मिश्र और एसइसीएल के निदेशक कार्मिक होंगे. यूनियन की ओर से बीके राय, डीडी रामानंदन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 7:36 AM
रांची: कोलकाता में कोल इंडिया की एपेक्स जेसीसी की बैठक में अनुकंपा आधारित नौकरी (9:3:0) मामले पर आगे विचार करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र, बीआर रेड्डी, एल एन मिश्र और एसइसीएल के निदेशक कार्मिक होंगे.

यूनियन की ओर से बीके राय, डीडी रामानंदन, रमेंद्र कुमार या लखन लाल महतो तथा नाथू लाल पांडेय रहेंगे. सोमवार को हुई बैठक में प्रबंधन ने इस मामले पर कुछ लचीला रुख दिखाया. पूर्व में प्रबंधन अनुकंपा पर नौकरी देने के पक्ष में नहीं था. इस कारण वेतन समझौता लटक गया था. अब कमेटी के निर्णय पर आगे विचार किया जायेगा.

संडे छुट्टी के मामले में भी प्रबंधन का रुख सोमवार की बैठक में लचीला था. स्पेशल फीमेल वीआरएस के तहत कलर ब्लाइंडनेस मामले में सभी कंपनियों में एक तरह के नियम रखने का निर्णय लिया गया. इससे संबंधित आदेश जल्द ही निकाल दिया जायेगा. बैठक में हरेक माह के तीसरे सोमवार को ऐपेक्स जेसीसी की बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी कंपनियों के निदेशक कार्मिक और जीएम सेफ्टी रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह ने की. इसमें आरआर मिश्र, बीआर रेड्डी, टीके नाग, एसके चक्रवर्ती यूनियन की ओर से बीके राय, रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, डीडी रामानंदन और नाथूलाल पांडेय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version