जाम को देख मुख्यमंत्री ने छोटा किया अपना काफिला

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जाम की स्थिति को देखते हुए मंत्रियों से शहर में सिर्फ एक सुरक्षा वाहन लेकर चलने का निर्देश दिया है. उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने साथ शहर में केवल एक सुरक्षा वाहन लेकर चलें. उन्होंने खुद के काफिले को भी छोटा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 12:00 AM

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जाम की स्थिति को देखते हुए मंत्रियों से शहर में सिर्फ एक सुरक्षा वाहन लेकर चलने का निर्देश दिया है. उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने साथ शहर में केवल एक सुरक्षा वाहन लेकर चलें. उन्होंने खुद के काफिले को भी छोटा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है, ताकि आम लोगों को होनेवाली परेशानी को कम किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी कहा है कि वे आम जनों के साथ बेहतर तरीके से पेश आएं. आम लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे भी यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए नियम कानून का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.