लावारिस की जान बचाने में सफल हुए रिम्स के डॉक्टर
रांची: रिम्स के डॉ मृत्युंजय सरावगी की टीम सुमित अग्रवाल को बचाने में काफी हद तक सफल हो गयी है. मरीज बर्न वार्ड के बेड संख्या 2263 पर भरती है. मरीज लावारिस है, जिसका इलाज यूनिट के जूनियर डॉक्टरों के सहयोग से चल रहा है. 13 सितंबर को चिकित्सकों की टीम ने स्कीन ग्राफ्टिंग शुरू […]
रांची: रिम्स के डॉ मृत्युंजय सरावगी की टीम सुमित अग्रवाल को बचाने में काफी हद तक सफल हो गयी है. मरीज बर्न वार्ड के बेड संख्या 2263 पर भरती है. मरीज लावारिस है, जिसका इलाज यूनिट के जूनियर डॉक्टरों के सहयोग से चल रहा है. 13 सितंबर को चिकित्सकों की टीम ने स्कीन ग्राफ्टिंग शुरू की थी. इसके बाद से ड्रेसिंग का कार्य चल रहा है.
मंगलवार को टीम ने पाया कि ग्राफ्टिंग किया गया स्कीन पूरी तरह पैर में आ गया है. स्कीन पर हालांकि अभी लालिमा बाकी है, जो दवाओं से ठीक हो जायेगा.
डॉ अजीत ने बताया कि मरीज के इलाज की सारी व्यस्था जूनियर डॉक्टरों द्वारा ही की गयी. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह ठीक है. ऑपरेशन करनेवाली टीम में डॉ मृत्युंजय सरावगी, डॉ अजीत कुमार एवं डॉ सुशील शामिल थे.