10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल महतो की प्रतिमा को लेकर जेएमएम व आजसू आमने-सामने

रांची: जेल चौक पर निर्मल महतो की जीर्णशीर्ण प्रतिमा की जगह नयी प्रतिमा स्थापित करने काे लेकर आजसू और जेएमएम आमने-सामने हो गये हैं. आजसू कुछ माह पूर्व से निर्मला महतो की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कार्य कर रही थी. नयी प्रतिमा के लिए जेल चौक पर ढलाई से लेकर अन्य कार्य किये जा […]

रांची: जेल चौक पर निर्मल महतो की जीर्णशीर्ण प्रतिमा की जगह नयी प्रतिमा स्थापित करने काे लेकर आजसू और जेएमएम आमने-सामने हो गये हैं. आजसू कुछ माह पूर्व से निर्मला महतो की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कार्य कर रही थी. नयी प्रतिमा के लिए जेल चौक पर ढलाई से लेकर अन्य कार्य किये जा रहे थे. तभी जेएमएम ने 20 सितंबर को वहां नयी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा कर दी.

जेएमएम के पार्टी महासचिव विनोद पांडे के हवाले से बताया गया है कि 20 सितंबर को जेल चौक पर निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके लिए पार्टी ने सभी मंच, मोर्चा के लोगों को जेल चौक पर पहुंचने के लिए कहा है.

जेएमएम की इस घोषणा के बाद आजसू के महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि जेएमएम शहीद के नाम पर राजनीति कर रही है. वह नहीं चाहती है कि निर्मल महतो की प्रतिमा लगे. हमने सारी प्रक्रिया पूरी कर वहां प्रतिमा लगाने की बीड़ा उठाया है. 16 सितंबर को भी वहां देर रात तक निर्माण कार्य किया गया था. आजसू के शहीद के प्रति समर्पण से सीख लेने के बजाय झामुमो घटिया राजनीति पर उतर आयी है. वहां निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा जरूर लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें