7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते का रास्ता साफ

रांची : कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. सोमवार को कोलकाता में एपेक्स जेसीसी की बैठक हुई थी. इसके मिनट्स पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये गये. इसमें जिन मुद्दों को लेकर कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया था, उसे विभिन्न कमेटियों के पास भेज दिया गया […]

रांची : कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. सोमवार को कोलकाता में एपेक्स जेसीसी की बैठक हुई थी. इसके मिनट्स पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये गये. इसमें जिन मुद्दों को लेकर कोयलाकर्मियों के वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया था, उसे विभिन्न कमेटियों के पास भेज दिया गया है.

इसके लिए दो कमेटी बनायी गयी है. एक कमेटी में वीआरएस स्कीम पर चर्चा होगी. दूसरी कमेटी मृत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी (9:3:0) व मेडिकल अनिफट कर्मी के आश्रितों को नौकरी (9:4:0) के मुद्दे पर चर्चा करेगी. कमेटी नौ अक्तूबर से पहले अपनी रिपोर्ट दे देगी. नौ अक्तूबर को कोलकाता में ड्रॉफ्ट कमेटी की बैठक होगी. इसमें ड्राफ्ट का रूप तैयार किया जायेगा. 10 अक्तूबर को जेबीसीसीआइ फुल बेंच की बैठक होगी. जेबीसीसीअाइ सदस्य सह एचएमएस नेता राजेश कुमार सिंह के अनुसार इस दिन वेतन समझौते पर हस्ताक्षर हो जाने की उम्मीद है. विवादित मुद्दों पर रास्ता निकालने का प्रयास किया गया है.

बैठक में सप्ताह में छुट्टी के दिन को माइंस एक्ट के अनुसार पालन करने पर सहमति बनी. छुट्टी के दिन काम करने पर सामान्य दिन से दो गुना पैसे का भुगतान किया जायेगा. बैठक के बाद वेज एग्रीमेंट के पूर्व के ड्राफ्ट में सुधार किया गया. मिनट्स पर यूनियन के डीडी रामानंदन, रमेंद्र कुमार, बीके राय और नाथूलाल पांडेय ने हस्ताक्षर किया है.
वीआरएस स्कीम के लिए कमेटी गठित
बैठक में ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने वीआरएस स्कीम का विरोध किया है. तय किया गया कि यूनियन सदस्यों की सहमति से नयी वीआरएस स्कीम तैयार की जायेगी. इसके लिए कमेटी बनायी गयी है. एसइसीएल के सीएमडी वीआर रेड्डी कमेटी के अध्यक्ष होंगे. कमेटी में प्रबंधन की ओर से इसीएल डीपी केएस पात्रो, एमसीएल डीपी एलएन मिश्र, सीसीएल के डीएफ डीके घोष होंगे. यूनियन की ओर से नाथूलाल पांडेय, डीडी रामानंदन, वाइएन सिंह, लखन लाल महतो और अधिकारी एसोसिएशन के वीपी सिंह होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें