राउंड टेबल इंडिया बच्चों को भ्रमण करायेगा, फ्लाइट ऑफ फेंटेसी के तहत 40 बच्चे कर सकेंगे हवाई यात्रा
रांची : राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनप्रीत सिंह राजा ने कहा कि रांची के 40 विद्यार्थियों को रांउड टेबल भ्रमण करायेगा. बच्चों को रांची से 27 सितंबर को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया जायेगा. वहां से बच्चे आगरा जायेंगे. दो दिन के इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे […]
रांची : राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनप्रीत सिंह राजा ने कहा कि रांची के 40 विद्यार्थियों को रांउड टेबल भ्रमण करायेगा. बच्चों को रांची से 27 सितंबर को हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया जायेगा. वहां से बच्चे आगरा जायेंगे. दो दिन के इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जायेगी. आगरा के एक कॉलेज में बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा. वह सोमवार को पत्रकारोें को जानकारी दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि ये वैसे बच्चे हैं, जिन्होंने ट्रेन में कभी सफर नहीं किया है. उनके सोच को राउंड टेबल उड़ान दे रहा है. देश के 18 शहरों के करीब 500 बच्चे इसके तहत भ्रमण करेंगे. आगरा में ताजमहल के अलावा दिल्ली में लालकिला भी दिखाया जायेगा. राउंड टेबल इंडिया की ओर से फ्लाइट ऑफ फेंटेसी योजना हर साल सामाजिक रूप से अभावग्रस्त बच्चों को हवाई यात्रा कराती है.
राउंड टेबल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष यान ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया बेहतर कार्य कर रहा है. फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के तहत पूरे विश्व में शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि रांची के ओरमांझी में युवा स्कूल का भ्रमण किया, जो काफी सराहनीय है. राउंड टेबल वहां विश्व स्तरीय स्कूल बनाने की तैयारी में है. कार्यक्रम में दिनेश मुंडा व राज अमन सिंह को सम्मानित किया गया. दिनेश मुंडा को स्कूटी भी भेंट की गयी. मौके पर राउंड टेबल नीदरलैंड के अध्यक्ष पोलस, मनप्रीत राजा, डैनियल, मयंक जायसवाल, सिद्धार्थ चौधरी, अनिरुद्ध बुधिया, ऋषि बग्गा, मयूर, आदित्य, पीयूष, साकार एवं आशु मौजूद थे.