35 मिनट तक गेट के बाहर खड़ी रहीं छात्राएं, होती रही छेड़खानी
रांची: शिव नारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला की छात्राएं मंगलवार को करीब 35 मिनट तक स्कूल के बाहर खड़ी रही, क्योंकि स्कूल का मेन गेट बंद था. इसी दौरान दो-तीन शिक्षक भी पहुंच गये. शिक्षकों ने अपने मोबाइल से एक व्यक्ति को फोन किया. जवाब मिला उसके पास चाबी नहीं है. इसके बाद दूसरे नंबर पर […]
रांची: शिव नारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला की छात्राएं मंगलवार को करीब 35 मिनट तक स्कूल के बाहर खड़ी रही, क्योंकि स्कूल का मेन गेट बंद था. इसी दौरान दो-तीन शिक्षक भी पहुंच गये. शिक्षकों ने अपने मोबाइल से एक व्यक्ति को फोन किया. जवाब मिला उसके पास चाबी नहीं है. इसके बाद दूसरे नंबर पर शिक्षक ने फोन किया, तो उधर से जवाब आया…आ रहे हैं रास्ते में हैं.
इस दौरान छात्राएं सड़क पर ही खड़ी रही. स्कूल खुलने का समय सुबह सात बजे है, लेकिन मंगलवार को 7.35 बजे खुला. सड़क पर से गुजर रहे मनचले छात्राओं को छेड़ते रहे. नाम नहीं छापने की शर्त पर छात्राओं ने कहा कि यह प्रतिदिन की बात है. स्कूल के रास्ते में प्रतिदिन मनचले छात्राओं को छेड़ते हैं.
कई बार इसकी शिकायत शिक्षकों से भी की गयी है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी है. छात्राओं का कहना था कि सुबह-सुबह पीसीआर वैन भी नजर नहीं आता है. बाजार में भीड़ होने के कारण यह स्थिति छुट्टी के समय में भी रहती है. वहीं, दूसरी छात्रा का कहना था कि माह में तीन से चार दिन स्कूल का गेट समय पर नहीं खुलता है. हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.