JHARKHAND : धौनी के शहर रांची में आकर मेरी तमन्ना पूरी हो गयी : व्रजेश हीरजी
विशेष बातचीत :प्रो कबड्डी लीग की एंकरिंग कर रहे एक्टर व्रजेश हीरजी ने कहा गोलमाल रिटर्न व वन टू थ्री जैसी फिल्मों में कॉमेडी से बनायी अपनी अलग पहचान दिवाकर सिंह रांची : थिएटर व फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर व्रजेश हीरजी फिलहाल प्रो कबड्डी लीग की एंकरिंग कर रहे हैं. अब […]
विशेष बातचीत :प्रो कबड्डी लीग की एंकरिंग कर रहे एक्टर व्रजेश हीरजी ने कहा
गोलमाल रिटर्न व वन टू थ्री जैसी फिल्मों में कॉमेडी से बनायी अपनी अलग पहचान
दिवाकर सिंह
रांची : थिएटर व फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर व्रजेश हीरजी फिलहाल प्रो कबड्डी लीग की एंकरिंग कर रहे हैं. अब तक एक्टर व्रजेश हीरजी के अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं. गोलमाल रिटर्न व वन टू थ्री जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले व्रजेश रांची में आयोजित प्रो कबड्डी मैच में स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर रहे हैं. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां का मौसम काफी अच्छा है. बहुत दिन से यहां आने की तमन्ना थी, जो पूरी हुई. पेश है बातचीत के मुख्य अंश-
रांची आकर कैसा लगा?
मैं पहली बार रांची आया हूं. शहर घूमने का मौका भी मिला. यहां आने की तमन्ना बहुत दिनों से थी, जो पूरी हो गयी. धौनी साहब का शहर है और इस बार कबड्डी की एंकरिंग के कारण मुझे इस शहर में आने का मौका मिल गया. यहां के मौसम का मिजाज बाकी शहरों से मस्त है.
अचानक स्पोर्ट्स एंकरिंग में आने की वजह?
टीवी में काम किया. फिर फिल्मों में काम किया. इसके बाद कुछ नया करना था. इस दौरान स्टार वालों ने मुझे बुलाया और मेरा ऑडिशन लिया, जिसमें मैं पास हो गया और मुझे दो साल पहले इस लीग से जुड़ने का मौका मिला. स्टार स्पोर्ट्स ने मुझे एक नया स्किल सिखाया और मेरी क्षमता को उन्होंने एक नया आयाम दिया. वहीं इस खेल से मेरा लगाव कमाल का है. स्पोर्ट्स की एंकरिंग लाइव होती है, तो इसके लिए पूरी तैयारी करनी पड़ती है.
कबड्डी को इस लीग से क्या फायदा हो सकता है?
मेरा मानना है कि जब तक प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत नहीं हुई थी, तब तक हमारी अपनी मिट्टी से उपजा यह खेल पिछड़ रहा था. लोग भूलने लगे थे इस खेल को. अब यह फिर से मेन स्ट्रीम बन गया है. इसके साथ ही कबड्डी इतना पॉपुलर गेम हो गया है कि सब लोग इसके खिलाड़ी तक को पहचानने लगे हैं. मेरे लिए भी गर्व की बात है कि मैं इस खेल से जुड़ा हूं.
क्या स्पोर्ट्स एंकरिंग में आप करियर तलाशते हैं?
बतौर एक्टर मैंने अपने करियर की शुरुआत की. मैं एक एंटरटेनर हूं और यह मेरे करियर का हिस्सा है. यह अपने आप में एक अलग करियर नहीं है. मुझे अगर किसी और स्पोर्ट्स की एंकरिंग करने का मौका मिलेगा, तो मैं जरूर करूंगा. यह बहुत ही मजेदार काम है. कबड्डी से मुझे बचपन से लगाव रहा है और आज इसके लिए एंकरिंग करने का मौका मिला है. इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है.
धौनी से कभी मुलाकात हुई है
धौनी की फिल्म मैंने तीन बार देखी है. एक बार उनसे मुंबई में मुलाकात हुई है. वहां मैं एक कॉरपोरेट शो की एंकरिंग कर रहा था और मुझे पता चला कि धौनी भी उसी फ्लोर पर किसी फंक्शन में आये हैं. उसी समय मैं तैयार होकर लिफ्ट में घुस रहा था और वो लिफ्ट से निकलकर रूम में जा रहे थे. धौनी को देखकर मैं हक्का-बक्का रहा गया. उन्होंने स्माइल के साथ मुझे हैलो कहा और निकल गये और मैं देखता रह गया.