आइआइएम का दीक्षांत समारोह आज

रांची: आइआइएम(आर) का तीसरा दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को खेलगांव स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन प्रेक्षागृह में होगा. समारोह में 300 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. विद्यार्थियों को पांच गोल्ड मेडल भी दिये जायेंगे. द इंडिया टुडे के अध्यक्ष सह प्रधान संपादक अरुण पुरी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वहीं आइआइएम ग्रुप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 8:29 AM

रांची: आइआइएम(आर) का तीसरा दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को खेलगांव स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन प्रेक्षागृह में होगा. समारोह में 300 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी.

विद्यार्थियों को पांच गोल्ड मेडल भी दिये जायेंगे. द इंडिया टुडे के अध्यक्ष सह प्रधान संपादक अरुण पुरी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. वहीं आइआइएम ग्रुप के शासी मंडल के अध्यक्ष आरसी भार्गव समारोह की अध्यक्षता करेंगे. समारोह दिन के दो बजे आरंभ होगा. इस मौके पर शासी मंडल के सारे सदस्य भी मौजूद रहेंगे.

अब तक अपना भवन नहीं
आइआइएम(आर) का अब तक अपना भवन नहीं है.स्थापना काल से ही यह संस्थान सूचना भवन में संचालित हो रहा है. अपना भवन नहीं होने से समारोह के लिए आयोजन स्थल भी बदलते रहे हैं. गत वर्ष कांके के चेड़ी गांव में आइआइएम को 94.36 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी थी. इनमें 90. 14 एकड़ सरकारी और 4.14 एकड़ जमीन रैयतों की है.

Next Article

Exit mobile version