निर्मल महतो की प्रतिमा के बहाने राजनीति, आजसू- जेएमएम के बीच खींचतान
रांची: निर्मल महतो की प्रतिमा को प्रतीक बनाकर झारखंड मुक्ति मोरचा और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन अपनी- अपनी राजनीतिक राह आसान बनाने में लगे हैं. निर्मल महतो चौक पर रातोंरात आजसू ने नयी प्रतिमा स्थापित कर दी. सुबह जेएमएम के कार्यकर्ता मूर्ति स्थापित करने पहुंचे जोरदार नारेबाजी हुई खूब हंगामा हुआ लेकिन प्रतिमा स्थापित की […]
रांची: निर्मल महतो की प्रतिमा को प्रतीक बनाकर झारखंड मुक्ति मोरचा और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन अपनी- अपनी राजनीतिक राह आसान बनाने में लगे हैं. निर्मल महतो चौक पर रातोंरात आजसू ने नयी प्रतिमा स्थापित कर दी. सुबह जेएमएम के कार्यकर्ता मूर्ति स्थापित करने पहुंचे जोरदार नारेबाजी हुई खूब हंगामा हुआ लेकिन प्रतिमा स्थापित की जा चुकी थी. जेएमएम कार्यकर्ता वापस लौट गये. इस पूरे हंगामे ने सवाल खड़ा किया निर्मल हैं किसके?
जेएमएम के पार्टी महासचिव विनोद पांडे के हवाले से बताया गया है कि 20 सितंबर को जेल चौक पर निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके लिए पार्टी ने सभी मंच, मोर्चा के लोगों को जेल चौक पर पहुंचने के लिए कहा है. जेएमएम की इस घोषणा के बाद आजसू के महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि जेएमएम शहीद के नाम पर राजनीति कर रही है. वह नहीं चाहती है कि निर्मल महतो की प्रतिमा लगे.