विष्णुगढ़ थाने की दीवार पर नक्सलियों ने पोस्टर साटा
रांची: भाकपा माओवादियों ने नौ अप्रैल की रात हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर वोट का बहिष्कार करते हुए पोस्टर चिपकाया. नक्सलियों ने विष्णुगढ़ थाने की चहारदीवारी पर भी पोस्टर साटा. उल्लेखनीय है कि गत तीन अप्रैल की रात भी नक्सलियों ने विष्णुगढ़ थाना चौक समेत नवादा, नरकी और चुरचू थाना क्षेत्र […]
रांची: भाकपा माओवादियों ने नौ अप्रैल की रात हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर वोट का बहिष्कार करते हुए पोस्टर चिपकाया. नक्सलियों ने विष्णुगढ़ थाने की चहारदीवारी पर भी पोस्टर साटा.
उल्लेखनीय है कि गत तीन अप्रैल की रात भी नक्सलियों ने विष्णुगढ़ थाना चौक समेत नवादा, नरकी और चुरचू थाना क्षेत्र के ओड़ेया, बहेरा, चुरचू व हरली में पोस्टर चिपकाया था. इसमें लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की अपील की गयी थी. इधर, थाने की दीवार पर पोस्टर चिपकाये जाने की खबर के बाद पुलिस मुख्यालय सकते में है. पुलिस अधिकारी यह मान रहे हैं कि हजारीबाग का विष्णुगढ़ और चुरचू थाना क्षेत्र में नक्सली पुलिस पर हावी हैं. इधर, सूत्रों ने बताया कि दोनों थाना क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर पुलिस के सुस्त रवैये से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
सूचना रहने के बाद भी जलायी गयी थी गाड़ियां
पिछले साल नक्सलियों ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गोमिया रोड में सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया था. उस वक्त यह बात सामने आयी थी कि घटना की जानकारी हजारीबाग पुलिस को पहले से थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई नहीं की थी. घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी को भारी नुकसान हुआ था.