बैंककर्मी चुनाव में शाखाओं में ताले

रांची: चुनाव के कारण बैंकिंग कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बड़ी संख्या में बैंककर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है. अभी उनका प्रशिक्षण चल रहा है. बैंकों में उनकी उपस्थिति नगण्य है. शहरी क्षेत्रों में जहां बैंकों में ज्यादा स्टाफ हैं, वहां कुछ काउंटर बंद कर काम चलाया जा रहा है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 8:30 AM

रांची: चुनाव के कारण बैंकिंग कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बड़ी संख्या में बैंककर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है. अभी उनका प्रशिक्षण चल रहा है. बैंकों में उनकी उपस्थिति नगण्य है. शहरी क्षेत्रों में जहां बैंकों में ज्यादा स्टाफ हैं, वहां कुछ काउंटर बंद कर काम चलाया जा रहा है.

लेकिन छोटी शाखाएं जहां छह से 10 स्टाफ ही हैं, वहां सभी कर्मचारी चुनाव डय़ूटी में चले गये हैं. ऐसी शाखाओं में ताले लटक गये हैं. प्रबंधन को शाखाएं बद करनी पड़ गयी है.

ग्रामीण क्षेत्रों में इसका ज्यादा असर दिख रहा है. इसकी बानगी पिपरवार में देखी जा सकती है. पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ इंडिया की बचरा शाखा में पिछले कुछ दिनों से ताला लटका हुआ है. यह स्थिति 14 तक रहेगी. इसी तरह कांके स्थित एसबीआइ शाखा में कैशियर का काम मैनेजर को करना पड़ रहा है. यहां एक क्लर्क है, जिसे बाकी सभी काम करना पड़ रहा है.

डोरंडा समेत राजधानी की प्रमुख शाखाओं में जमा-नकद जैसे जरूरी काउंटर छोड़ कर ज्यादातर काउंटर बंद हैं. यह हाल केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का है. निजी बैंककर्मियों को चुनावी डय़ूटी में नहीं लगाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कामकाज प्रभावित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कईशाखाओं में ड्राफ्ट नहीं बन पा रहे हैं, तो कहीं नये खाते खोलने का काम बंद पड़ा है. एक प्रमुख बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव में डय़ूटी लगाये जाने के कारण बैंकिंग कार्य काफी प्रभावित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version