जेल चौक: शहीद निर्मल महतो के नाम पर राजनीति, आजसू ने आधी रात को लगा दी प्रतिमा, झामुमो का हंगामा

रांची में जेल चौक पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा लगाने को लेकर आजसू पार्टी और झामुमो के बीच विवाद हो गया है. झामुमो की ओर से बुधवार को प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा करने के बाद रणनीति बदल कर आजसू के कार्यकर्ता मंगलवार रात को ही जेल चौक पर पहुंच गये. रात दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 7:20 AM
रांची में जेल चौक पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा लगाने को लेकर आजसू पार्टी और झामुमो के बीच विवाद हो गया है. झामुमो की ओर से बुधवार को प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा करने के बाद रणनीति बदल कर आजसू के कार्यकर्ता मंगलवार रात को ही जेल चौक पर पहुंच गये. रात दो बजे जेल चौक पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा भी लगा दी. इसके बाद झामुमो का विरोध शुरू हो गया. हालात को देखते हुए प्रशासन ने जेल चौक पर पुलिस की तैनाती कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी श्यामलाल मंडल, सीओ डॉ धनंजय, कांके सीओ प्रभात भूषण व विनोद प्रजापति चौक पर तैनात रहे. विवाद को देखते हुए कुरमी विकास मोर्चा ने भी मामले में हस्तक्षेप किया है.
बोला झामुमो
चोरी से प्रतिमा लगाना शहीद का अपमान
झामुमो नेता अंतू तिर्की ने कहा है कि वर्षों पहले झामुमो ने जेल चौक पर निर्मल महतो की प्रतिमा लगायी थी. इसे बदला जाना था. हमारे पास प्रतिमा भी बना कर रखी हुई थी. लेकिन, रात में चोरी-चुपके इस तरह का काम किया गया है, जो शहीद का अपमान है. शहीद के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है. पार्टी के महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया ने कहा है कि झामुमो का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था, लेकिन आजसू ने रात में प्रतिमा लगा दी. एक चौक पर दो-दो प्रतिमाएं ठीक नहीं.
बोली आजसू पार्टी
झामुमो की राजनीति ओछी, शहीद का अपमान
आजसू नेताओं ने कहा है कि प्रतिमा का अनावरण करने से पहले सौंदर्यीकरण किया जायेगा. पार्टी शहीद निर्मल महतो की प्रेरणा से बनी है. उनकी प्रतिमा को जर्जर स्थिति में नहीं देख सकती. झामुमो को भी वस्तुस्थिति की जानकारी थी. लेकिन पहले कभी प्रयास नहीं किया. महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा : झामुमो शहीद निर्मल महतो का अपमान कर रही है. राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. आदिल अजीम ने कहा : झामुमो गुंडागर्दी से बाज आये. रवि मुंडा ने कहा कि झामुमो की ओछी हरकत से जनता आहत है. इन लोगों ने शहीदों की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम किया है़.
बोला कुरमी िवकास मोर्चा
शिबू करेंगे अनावरण, सुदेश-हेमंत रहेंगे मौजूद
विवाद के बीच कुरमी विकास मोर्चा की बैठक हुई. तय हुआ कि प्रतिमा का अनावरण समाज के बैनर तले झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन करेंगे. कार्यक्रम में आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, झामुमो नेता हेमंत सोरेन के साथ-साथ निर्मल महतो के परिजन भी मौजूद रहेंगे. मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार जेल चौक भी गये. मोर्चा ने कहा कि वहां से मूर्ति हटा कर स्व सुधीर महतो की ओर से बनवायी गयी प्रतिमा लगायी जायेगी.
आजसू ने शुरू की थी तैयारी
आजसू ने कई महीने पूर्व से ही जेल चौक पर निर्मल महतो की प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू कर दी थी़ इसके लिए कमेटी भी बनायी गयी थी़ जेल चौक पर आजसू की ओर से निर्माण कार्य पहले से किया जा रहा था. प्रतिमा भी तैयार थी़
समिति ने बैठक में प्रतिमा लगाने का लिया था निर्णय
21 अगस्त को शहीद निर्मल महतो प्रतिमा स्थापना समिति की बैठक हुई थी. क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह 13 फीट की आदमकद प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया था. समिति ने डीसी मनोज कुमार को भी इसकी जानकारी दी थी. समिति के रवि मुंडा ने पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को कहा था कि शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी जाती है. यह समय से पूर्व ही खराब हो चुकी है, जो कभी भी गिर सकती है. अत: इसे बदलना नितांत आवश्यक है. इस संबंध में रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा को भी पत्र दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version