रांची-जयनगर ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू, 23 से चलेगी
रांची. रांची-जयनगर ट्रेन के लिए आरक्षण बुधवार शाम से शुरू हो गया है. फिलहाल स्लीपर क्लास के लिए 15, थर्ड एसी के लिए 07 और सेकेंड एसी के लिए केवल दो टिकटों की बुकिंग हुई है. अभी इस ट्रेन में अगले चार दिनों की हुई बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. आनेवाले दिनों में […]
रांची. रांची-जयनगर ट्रेन के लिए आरक्षण बुधवार शाम से शुरू हो गया है. फिलहाल स्लीपर क्लास के लिए 15, थर्ड एसी के लिए 07 और सेकेंड एसी के लिए केवल दो टिकटों की बुकिंग हुई है.
अभी इस ट्रेन में अगले चार दिनों की हुई बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. आनेवाले दिनों में इसे अौर आगे तक बढ़ाया जायेगा. एक-दो दिनों में वापसी की भी बुकिंग शुरू हो जायेगी.
रांची-जयनगर एक्सप्रेस (18605) की सेवा 23 सितंबर शाम चार बजे से शुरू होगी और अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे दरभंगा पहुंचेगी. रांची से यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जयनगर से यह ट्रेन 18606 दिन के 11 बजे खुलेगी अौर अगले दिन सुबह चार बजे रांची पहुंचेगी.