रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अनगड़ा के लोगों से कहा कि सरकारी पदाधिकारी आपके सेवक हैं. आप अधिकारियों को काम के लिये बाध्य करें. उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्थाएं व योजनाएं सभी जनता के लिए है. इसलिये जनता खुद को कभी कमजोर न समझें. जनता हुक्म दे, फरियादी न बने. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में इच्छाशक्ति जगी है, यह अच्छी बात है.
उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से मानव चक्र प्रभावित होता है. इससे बीमारियां फैलती है. इसलिए अपने-अपने इलाके को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए लोगों को आगे आना होगा. जनता के सामूहिक प्रयास से ही प्रत्येक गांव खुले में शौच से मुक्त होगा. वहीं जल्द ही पूरे प्रखंड को भी ओडीएफ करने में सफलता मिलेगी.
इसके लिये सभी को आज संकल्प लेने की जरूरत है कि वह दूसरों को भी खुले में शौच नहीं करने के लिये जागरूक करेंगे. घर- आंगन व गली को स्वच्छ रखेंगे. मुख्य सचिव अनगड़ा प्रखंड के सिरका पंचायत स्थित मसनिया (गांधीग्राम) में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं.
मुख्य सचिव ने कहा कि कहा कि देश की आत्मा गांवों में बसती है. गांवों का विकास होगा, तभी राज्य का भी विकास होगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे राज्य और देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आमजनों की भागीदारी के स्वरूप में काफी विस्तार हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित है. ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी तथा रोजगार सृजन की दिशा में कई काम किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 400 ऐसे गांव बचे हैं, जहां विद्युतीकरण का कार्य किया जाना बाकी है जो दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा. खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ जीवनशैली अपनानी ही होगी. स्वच्छ भारत अभियान में आम लोगों की सहभागिता सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि हमें शौचालय बना कर उसके उपयोग करने की मानसिकता बनानी होगी.
सीएस ने किया श्रमदान : मुख्य सचिव सहित अन्य अफसरों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत होनेवाले कार्य में श्रमदान दिया. शिवटोली महेशपुर में दिव्यांग महिला गुंजर देवी के शौचालय निर्माण में श्रमदान दिया. यहां पर गड्ढे की खुदाई की गयी. वहीं शिवटोली विद्यालय में हैंड वाशिंग यूनिट की आधारशिला रखी.
उत्कृष्ट काम वालों को सर्टिफिकेट दिया : मुख्य सचिव ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को प्रमाण पत्र दिया. वहीं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिये लाभुकों के बीच चेक का भी वितरण किया. कार्यक्रम में प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एपी सिंह, उपायुक्त मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त शशि रंजन सहित ग्रामीण मौजूद थे.