विभागीय सचिव ने आदेश जारी कर बीज विनिमय व वितरण, बीज उत्पादन, सिंगल विंडो सेंटर, परती भूमि को कृषि योग्य बनाये जाने, विशेष फसल बीमा, स्वायल हेल्थ कार्ड, आरकेवीवाइ आदि का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. अनुश्रवण के बाद अधिकारियों को तय प्रपत्र में विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है. क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अधिकारियों को किसानों की बात रखने का निर्देश भी दिया गया है.
Advertisement
खरीफ व रबी योजनाओं का अनुश्रवण अब जिला स्तर पर
रांची : कृषि विभाग ने खरीफ व रबी मौसम के स्कीमों की अनुश्रवण के लिए राज्य स्तरीय दल बनाया है. जिसमें राज्य के वरीय अधिकारी शामिल हैं. सभी को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है. विभागीय सचिव ने आदेश जारी कर बीज विनिमय व वितरण, बीज उत्पादन, सिंगल विंडो सेंटर, परती भूमि को कृषि […]
रांची : कृषि विभाग ने खरीफ व रबी मौसम के स्कीमों की अनुश्रवण के लिए राज्य स्तरीय दल बनाया है. जिसमें राज्य के वरीय अधिकारी शामिल हैं. सभी को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है.
जिनको अनुश्रवण पदाधिकारी बनाया गया है
श्रद्धा टोप्पो- पाकुड़, सिरिल एक्का-गोड्डा, कमल कुमार कुजूर-सरायकेला, ख्रीस्त हेमोन बाड़ा- गढ़वा, श्रीप्रकाश सिन्हा- पूर्वी सिंहभूम, अनिरुद्ध प्रसाद- जामताड़ा, सत्येंद्र नारायण सिंह-रांची, मेहरपाल सिंह-सिमडेगा, गयासुद्दीन अंसारी-लातेहार, सुनील कुमार-साहेबगंज, अनिरुद्ध कुमार-धनबाद, एनतन एक्का-देवघर, एमएसए महासिवा लिंगा-गिरिडीह, धीरेंद्र कुमार पांडेय-बोाकरो, विजय कुमार-कोडरमा, अजेश्वर सिंह-खूंटी, विकास कुमार-गुमला, ओम प्रकाश यादव-लोहरदगा, शशिभूषण अग्रवाल-प सिंहभूम, आरपी सिंह-रामगढ़, अजय कुमार सिंह-दुमका, सुभाष सिंह-हजारीबाग, राजीव कुमार-चतरा, फनींद्र नाथ त्रिपाठी- पलामू.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement