पीएम मोदी से मिले दास , दिया 1 हजार दिनों के कामकाज का हिसाब

नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. रघुवर दास ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी से मुलाकात की. राज्य सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी को विकास कार्यों की जानकारी दी. झारखंड सरकार के स्थायित्व भरे 1000 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 5:30 PM

नयी दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. रघुवर दास ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी से मुलाकात की. राज्य सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री जी को विकास कार्यों की जानकारी दी. झारखंड सरकार के स्थायित्व भरे 1000 दिन पूरे होने के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को बधाई दी . आदरणीय प्रधानमंत्री जी को नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी. आपके नेतृत्व में हम सब न्यू इंडिया का सपना पूरा करेंगे.

राज्य सरकार 1 हजार दिन के कामकाज पर प्रचार अभियान चला रही है. खबर है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अबतक कार्यो की जानकारी पीएम को दी है. इसके अलावा केंद्र के सहयोग से चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति के बाबत भी चर्चा हुई. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह झारखंड तीन दिनों के दौरे पर आये थे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में यहां सरकार समान विकास को गति देने में लगी है. रघुवर सरकार ने राज्य के हर हिस्से में विकास को पहुंचाया है.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने भी हर मोर्चे पर राज्य सरकार का सहयोग किया. उन्होंने कहा कि मुंडा जी भी सीएम रहे, लेकिन हमें स्थिर सरकार बनाने का पहला मौका मिला. अमित शाह ने कहा कि रघुवर दास ने बहुत बढ़िया प्रयास किया है. अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में इसका पूरा लाभ उठाते हुए राज्य सरकार ने झारखंड को विकसित राज्य बनाने की दिशा में बहुत मंजिल तय की है.पीएम मोदी से रघुवर दास की मुलाकत को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version