13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों से निपटने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी

रांची : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा कारात ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर माओवादियों के हमले की कड़ी निन्दा करते हुए आज यहां आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार में माओवादियों से निपटने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी है जिसके चलते यह समस्या बढ़ रही है. आज यहां गरीबों को तत्काल […]

रांची : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा कारात ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर माओवादियों के हमले की कड़ी निन्दा करते हुए आज यहां आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार में माओवादियों से निपटने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी है जिसके चलते यह समस्या बढ़ रही है.

आज यहां गरीबों को तत्काल एक रुपये प्रति किलो की दर से पैंतीस किलो अनाज देने की मांग के साथ एक प्रदर्शन का नेतृत्व करने के बाद वृंदा ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें राजनीतिक इच्छा शक्ति के साथ माओवाद की समस्या का मुकाबला नहीं कर रही हैं. उल्टे गलत लोगों को माओवादी कहने की परंपरा चल पड़ी है.

उन्होंने कहा कि यह भी देखने की आवश्यकता है कि माओवादियों से निपटने में गरीब आदिवासियों को तकलीफ न उठानी पड़े। अनेक स्थानों पर निर्दोषों की हत्या के मामले भी सामने आये हैं. वृंदा ने कहा कि एक तरफ अनाज सड़ रहा है और दूसरी ओर गरीबों को यह एक रुपये प्रति किलो की दर से अनाज देने में केंद्र सरकार विफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें