सुधा दूध का दाम तीन रुपये तक बढ़ा
रांची-पटना: बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने सभी प्रकार दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, किसानों को दूध के पेमेंट में एक से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. हालांकि, कॉम्फेड ने अपने अन्य दुग्ध उत्पादों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं […]
रांची-पटना: बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने सभी प्रकार दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी कर दी है. वहीं, किसानों को दूध के पेमेंट में एक से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.
हालांकि, कॉम्फेड ने अपने अन्य दुग्ध उत्पादों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. कॉम्फेड के जनरल मैनेजर राजीव वर्मा ने यह जानकारी दी. वहीं, बिहार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि सुधा दूध की कीमतें किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बढ़ायी गयी हैं. इस मामूली बढ़ोतरी से किसी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
दूध की नयी कीमतें
दूध अब पहले वृद्धि
सुधा गोल्ड
आधा लीटर Rs 24 Rs 23 Rs 1
एक लीटर Rs 48 Rs 45 Rs 3
सुधा हेल्दी
आधा लीटर Rs 19 Rs 18 Rs 1
एक लीटर Rs 37 Rs 35 Rs 2
सुधा शक्ति
आधा लीटर Rs 21 Rs 20 Rs 1
एक लीटर 41 39 Rs 2
गाय दूध
आधा लीटर 20 19 Rs 1
एक लीटर 40 Rs 37 Rs 3
सुधा सम्राट
आधा लीटर 17 16 1
एक लीटर 34 32 2
टी स्पेशल
आधा लीटर 19 18 1
एक लीटर 38 36 2