उधर, एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि मुहर्रम महीने का चांद बोकारो, धनबाद, रामगढ़, आसनसोल, जामताड़ा सहित अन्य जगहों पर देखा गया है. उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर को मुर्हरम मनाया जायेगा.
पर्व को लेकर गुरुवार को इसलामी मरकज में बैठक हुई. इसमें मुफ्ती एजाज मिसबाही, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही, मौलाना जलीमुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.