चांद नजर आया, मुहर्रम एक को
रांची. मुहर्रम महीने का चांद गुरुवार को देश भर में देखा गया है. 22 सितंबर शुक्रवार को इस महीने की पहली तारीख होगी अौर एक अक्तूबर को मुहर्रम है. दारुल कजा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि गुरुवार को मोहर्रम उल हराम महीने का चांद आम तौर पर देखा […]
रांची. मुहर्रम महीने का चांद गुरुवार को देश भर में देखा गया है. 22 सितंबर शुक्रवार को इस महीने की पहली तारीख होगी अौर एक अक्तूबर को मुहर्रम है. दारुल कजा इमारत शरिया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि गुरुवार को मोहर्रम उल हराम महीने का चांद आम तौर पर देखा गया है. इसलिए एक अक्तूबर दिन रविवार को मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख यानी यौमे आशूरा है .
उधर, एदारे शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि मुहर्रम महीने का चांद बोकारो, धनबाद, रामगढ़, आसनसोल, जामताड़ा सहित अन्य जगहों पर देखा गया है. उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर को मुर्हरम मनाया जायेगा.
पर्व को लेकर गुरुवार को इसलामी मरकज में बैठक हुई. इसमें मुफ्ती एजाज मिसबाही, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही, मौलाना जलीमुद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.