अवैध खनन : 20 करोड़ से अधिक के पत्थर जब्त
रांची : पाकुड़ के उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का बोल्डर,चिप्स आदि जब्त किया है. अवैध रूप से चल रहे 14 क्रशरों को पकड़ा. उपायुक्त द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से की गयी पूछताछ में अवैध खनन के मामले में बबलू भगत […]
रांची : पाकुड़ के उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का बोल्डर,चिप्स आदि जब्त किया है. अवैध रूप से चल रहे 14 क्रशरों को पकड़ा. उपायुक्त द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से की गयी पूछताछ में अवैध खनन के मामले में बबलू भगत का नाम सामने आया है. उसे इलाके में पत्थर माफिया के नाम से जाना जाता है.
जानकारी के मुताबिक अवैध खनन करनेवालों के खिलाफ दोपहर करीब दो बजे से कार्रवाई शुरू की. उपायुक्त ने एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव, सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा और जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल सहित अन्य अधिकारियों के साथ छापा मारा. मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के कानपुर ग्राम में अवैध रूप से चल रहे 14 क्रशरों को सील कर दिया.
साथ ही विभिन्न अवैध खननवाले क्षेत्र और क्रशर में पड़े चिप्स,बोल्डर और पत्थरों को जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान जेसीबी,पोकलैंड सहित चार वाहन भी जब्त किये गये.