झारखंड में 18 हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए 29 अक्टूबर 2017 से परीक्षा शुरू होगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है. आयोग के सचिव मेघु बड़ाईक ने इस संदर्भ में राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
26 नवंबर तक चलेगी परीक्षा
संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 (हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा) 29 अक्टूबर से शुरू होगी. यह 26 नवंबर तक चलेगी.
1.80 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में राज्यभर से 1.80 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
नोडल पदाधिकारियों की बैठक 29 को
इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर नोडल पदाधिकारियों की बैठक 29 सितंबर 2017 को जेएसएससी के नामकुम ऑफिस में होगी.