10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक हिंदी व अंग्रेजी को ही थी मान्यता, इंटरमीडिएट में संस्कृत को कोर विषय का दर्जा

रांची: इंटरमीडिएट में विद्यार्थी अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत को भी कोर विषय के रूप में पढ़ सकेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने इसे स्वीकृति दी है. अब तक इंटरमीडिएट में केवल हिंदी व अंग्रेजी को ही कोर विषय के रूप मान्यता दी गयी थी. संस्कृत इलेक्टिव विषय के रूप में पढ़ाया जाता […]

रांची: इंटरमीडिएट में विद्यार्थी अब हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत को भी कोर विषय के रूप में पढ़ सकेंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ने इसे स्वीकृति दी है. अब तक इंटरमीडिएट में केवल हिंदी व अंग्रेजी को ही कोर विषय के रूप मान्यता दी गयी थी. संस्कृत इलेक्टिव विषय के रूप में पढ़ाया जाता था.

जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जैक बोर्ड की बैठ में दर्जन भर से अधिक एजेंडों पर सहमति दी गयी. संस्कृत को कोर विषय के रूप में शामिल किये जाने से विद्यार्थी अब संस्कृत को कोर विषय के रूप में चयनित कर हिंदी को इलेक्टिव विषय के रूप में पढ़ सकते हैं. बैठक में मदरसों की जांच को भी स्वीकृति दी गयी. प्रथम चरण में 62 मदरसों की जांच होगी. इसके लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. दुर्गा पूजा के बाद मदरसों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बैठक में जैक बोर्ड के सदस्य विधायक स्टीफन मरांडी, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, बोर्ड के सदस्य यमुना गिरी, सत्यजीत कुमार मिश्रा, अजय कुमार गुप्ता, रामअवतार केसरी, पुष्कर बाला, दीपचंद्र राम कश्यप, योगेंद्र राय, वासुकी यादव, जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

इंटर के शिक्षकों को अब आठ हजार
राज्य के अंगीभूत कॉलेज में इंटरमीडिएट की कक्षा लेनेवाले शिक्षक से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तक के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है. अंगीभूत कॉलेज में इंटर की कक्षा लेनेवाले शिक्षकों को वर्तमान में छह हजार मानदेय दिया जाता है, जिसे बढ़ा कर आठ हजार कर दिया गया है. तृतीय वर्ग के कर्मचारी का मानेदय 4500 से बढ़ा कर छह हजार व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी का मानदेय तीन हजार से बढ़ा कर 4500 करने को सहमति दी गयी. बैठक में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षकों के मूल्यांकन पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की गयी. इंटर के मूल्यांकन के लिए अब प्रति उत्तरपुस्तिका 20 रुपये व मैट्रिक के लिए 16 रुपये देय होगा.
आठवीं में बोर्ड परीक्षा के प्रारूप को सहमति
बैठक में आठवीं में बोर्ड की परीक्षा लेने को सहमति दी गयी है. कक्षा आठ में 80 अंकों की लिखित व 20 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होगी. कक्षा आठ में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा फरवरी में होगी. परीक्षा के लिए पंजीयन नवंबर में होगा. बोर्ड परीक्षा के पूर्व सेंटअप परीक्षा ली जायेगी. सेंटअप में सफल होने वाले विद्यार्थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो पायेंगे.
परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव को बोर्ड से मिल गयी स्वीकृति
बोर्ड की बैठक में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव को भी स्वीकृति दी गयी. पाठ्यक्रम समिति ने मैट्रिक व इंटर में 80 अंकों की लिखित व 20 अंक की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा को सहमति दी थी. प्रस्ताव को जैक बोर्ड ने भी सहमति दे दी. प्रस्ताव को अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. विभाग से सहमति मिलने के बाद इसे लागू किया जायेगा.
जैक में नियुक्त होंगे आइटी अफसर
झारखंड एकेडमिक काउंसिल में आइटी ऑफिसर की नियुक्ति की जायेगी. बोर्ड की बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया को सहमति दी गयी. इसके अलावा दो शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की मान्यता को भी बोर्ड ने सहमति प्रदान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें