लोगों ने विरोध जताया: नगड़ी अंचलाधिकारी ने जारी किया आदेश, कहा तीन तक इलाही नगर को खाली करें
रांची :नगड़ी अंचल सीओ ने वार्ड नंबर 37 के इलाही नगर, हरमू को खाली करने का आदेश जारी किया है. जारी नोटिस में सीओ ने लिखा है कि तीन अक्तूबर तक लोग स्वेच्छा से अपने घरों को खाली कर दें, नहीं तो प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा और इस दौरान होने वाले खर्च को भी संबंधित अतिक्रमणकारियों […]
रांची :नगड़ी अंचल सीओ ने वार्ड नंबर 37 के इलाही नगर, हरमू को खाली करने का आदेश जारी किया है. जारी नोटिस में सीओ ने लिखा है कि तीन अक्तूबर तक लोग स्वेच्छा से अपने घरों को खाली कर दें, नहीं तो प्रशासन अतिक्रमण हटायेगा और इस दौरान होने वाले खर्च को भी संबंधित अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा. लगभग 500 परिवारों के प्रभावित होने की संभावना है़ इस आदेश के बाद शनिवार को पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया. नोटिस साटे जाने से नाराज लोगों ने कहा कि वे किसी भी हाल में मकान खाली नहीं करेंगे.
आठ एकड़ जमीन पर पाया गया है अतिक्रमण: नोटिस में कहा गया है कि पुंदाग की गैर मजरूआ खाता संख्या 383 के प्लॉट नंबर 492 के अंदर आठ एकड़ गैर मजरूआ जमीन का अतिक्रमण लोगों ने कर लिया है. इसकी सुनवाई के बाद लोगों को तीन अक्तूबर 2017 तक स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है.
नहीं टूटने देंगे किसी का घर : वार्ड पार्षद : नोटिस मिलने के बाद लोगों के साथ वार्ड पार्षद अरुण झा ने बैठक की. बैठक में लोगों ने कहा कि वे पिछले 20 सालों से यहां घर बना कर रह रहे हैं. सरकार एक ओर बेघरों को घर दे रही है, वहीं जो घर वाले हैं उनके घर को तोड़ने का आदेश दिया जा रहा है. वार्ड पार्षद ने कहा कि किसी भी हाल में उनके घरों को नहीं टूटने दिया जायेगा. पार्षद ने कहा कि अगर इसलाम नगर व बाल्मीकि नगर के लोग उसी स्थल पर बसाये जा सकते हैं, तो फिर इलाही नगर के लोगों को यहीं पर बसाने में क्या दिक्कत है.