सफलता: अपराध की योजना बना रहे थे, पुलिस ने की छापेमारी, अपराधी भोला मुंडा गिरफ्तार
बेड़ो/रांची: लापुंग पुलिस ने रविवार तड़के अपराधी भोला मुंडा को गिरफ्तार किया. उस पर लापुंग के शिक्षक नारायण उरांव की हत्या व झाविमो नेता प्रणव सिंह पर गोलीचालन सहित लापुंंग थाने में 12 व कर्रा थाने में दो मामले दर्ज हैं. यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बेड़ो थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी. […]
बेड़ो/रांची: लापुंग पुलिस ने रविवार तड़के अपराधी भोला मुंडा को गिरफ्तार किया. उस पर लापुंग के शिक्षक नारायण उरांव की हत्या व झाविमो नेता प्रणव सिंह पर गोलीचालन सहित लापुंंग थाने में 12 व कर्रा थाने में दो मामले दर्ज हैं.
यह जानकारी ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बेड़ो थाना में प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि लापुंग थाना प्रभारी रामवतार को सूचना मिली थी कि डाड़ी गांव के भंडार टोली के समीप पांच-छह अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस जब भंडार टोली पहुंची, तो अपराधी भागने लगे. जवानों ने एक अपराधी भोला मुंडा को खदेड़ कर पकड़ा जबकि अन्य भाग निकले. छानबीन में वहां से एक .315 बोर की राइफल, एक 7.22 एमएम की पिस्टल, 7.62 बोर की 12 गोली, 3.15 बोर की दो गोली, दो मोबाइल व सात सिम गिरा मिला. एसपी लकड़ा ने बताया कि मुरूप ग्राम निवासी भोला मुंडा (पिता मंगरा मुंडा) सम्राट गिरोह के सोनू पंडित के लिए काम करता है. छापेमारी में थाना प्रभारी, सअनि शनि सुकरा टोप्पो व सशस्त्र बल शामिल थे.