भूखे लोगों को भोजन करा रहा है रोटी बैंक
रांची : राजधानी के हर शख्स को दो जून की राेटी नसीब हो सके, इसके लिए रांची के कुछ युवाओं ने पहल की है. शहर के चौक-चौराहों पर ‘रोटी बैंक’ का स्टॉल तैयार किया है. जहां हर जरूरतमंद रोटी निकाल कर खा सकते है. वर्तमान में राजधानी में छह जगहों पर रोटी बैंक कार्य कर […]
रांची : राजधानी के हर शख्स को दो जून की राेटी नसीब हो सके, इसके लिए रांची के कुछ युवाओं ने पहल की है. शहर के चौक-चौराहों पर ‘रोटी बैंक’ का स्टॉल तैयार किया है. जहां हर जरूरतमंद रोटी निकाल कर खा सकते है. वर्तमान में राजधानी में छह जगहों पर रोटी बैंक कार्य कर रहा है.
रोटी बैंक की शुरुआत मुक्ति संस्था व लायंस क्लब द्वारा शुरू किया गया है. मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रवीण लोहिया ने कहा कि हम पुरानी परंपरा को पुन: शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं. पहले घरों में खाना बनाने के दौरान तीन रोटियां निकाली जाती थीं, जिसे गौमाता व पशु-पक्षी को दिया जाता था. उसी परंपरा के माध्यम से हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने घर से दो रोटी लेकर आयें और रोटी बैंक में रख दें. इससे जरूरतमंद लोग अपनी भूख मिटा सकेंगे. तुषार विजयर्गीय ने बताया कि कोकर में रोटी बैंक से काफी जरूरतमंदों को लाभ मिलता है.
राजधानी में सातवां रोटी बैंक चुटिया बाजार खुला, जबकि आठवां रोटी बैंक पहाड़ी मंदिर के पास खुला़ युवाओं ने कहा कि राजधानी में हर चौक-चौराहों पर रोटी बैंक खोला जायेगा, जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले.
वातानुकूलित फूड एटीएम का भी शुभारंभ : स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में वातानुकूलित फूड एटीएम का शुभारंभ किया गया है. यह फूड एटीएम झारखंड सिटिजन सोशल सिक्युरिटी प्रोटेक्शन ग्रुप द्वारा शुरु किया गया है, जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए रोटी,सब्जी व पानी की बाेतलें उपलब्ध करायी जा रही है. अतुल गेरा ने बताया कि स्टेशन के पास स्थित कई होटल संचालकों ने फूड एटीएम में खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. होटलों का रोस्टर तैयार कर दिया गया है, जिसके आधार पर वह खाना मुहैया कराया जाता है. होटलों में काफी मात्रा में तैयार खाना बच जाता है, जिसे फेंकना पड़ता है. रोटी एटीएम में आने से खाना बर्बाद भी नहीं होगा और जरूरतमंद लोग इसका इस्तेमाल भी कर पायेंगे.
यहां है रोटी बैंक
कांके रोड
कचहरी चौक
वाइएमसीए कांटाटोली चौक
कोकर चौक
स्टेशन रोड
कार्टसराय रोड अपर बाजार