घोषणा: एसएसपी ने की बैठक, दिये निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया जायेगा रिवार्ड

रांची : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर रांची पुलिस चौकस है. दोनों ही पर्व के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात को लेकर रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार को न्यू पुलिस लाइन स्थित शहीद पुलिस उपाधीक्षक उदय चंद्र झा हॉल में बैठक की. इस दौरान उन्होंने रांची शहरी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 7:37 AM
रांची : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर रांची पुलिस चौकस है. दोनों ही पर्व के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात को लेकर रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार को न्यू पुलिस लाइन स्थित शहीद पुलिस उपाधीक्षक उदय चंद्र झा हॉल में बैठक की.
इस दौरान उन्होंने रांची शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व के दौरान सुरक्षा और बेहतर यातायात को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान ड्यूटी में तैनात चौकीदार से लेकर दारोगा रैंक के कर्मियों में से सबसे बेहतर कार्य करनेवाले कर्मी को रिवार्ड दिया जायेगा. यह रिवार्ड संबंधित क्षेत्र के डीएसपी और एसपी के स्तर से बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दिया जायेगा. रिवार्ड के तौर पर प्रशस्ति पत्र के अलावा पुलिसकर्मियों को पुरस्कार राशि भी दी जायेगी.
इन कैटगरी में मिलेगा अवार्ड
बेस्ट दारोगा
बेस्ट एएसआइ
बेस्ट टाइगर मोबाइल जवान
बेस्ट पीसीआर
बेस्ट माइक
बेस्ट शक्ति कमांडो
बेस्ट कंट्रोल रूम ऑपरेटर
बेस्ट ट्रैफिक कांस्टेबल
बेस्ट ट्रैफिक एएसआइ
बेस्ट ट्रैफिक थाना
बेस्ट चौकीदार (डीएसपी के क्षेत्रवार)
बेस्ट कांस्टेबल (डीएसपी के क्षेत्रवार)
बेस्ट ड्राइवर

Next Article

Exit mobile version