हादसा: पर्यटनकर्मियों ने दिखाया साहस, हुंडरू फॉल में डूबने से बचे रांची के दो छात्र

सिकिदिरी: हुंडरू फॉल में सोमवार को पर्यटन कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए फॉल में डूब रहे रांची के दो छात्रों की जान बचायी. जानकारी के अनुसार शुभम मिश्रा (पिता एसएस मिश्रा) अपने चार साथियों पल्लवन प्रसुन्न (पिता विनीत रंजन, चुटिया), प्रेम अनुपम (पिता संजीव रंजन) व प्रणय कुमार (पिता एसएस सिंह) के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 7:38 AM
सिकिदिरी: हुंडरू फॉल में सोमवार को पर्यटन कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए फॉल में डूब रहे रांची के दो छात्रों की जान बचायी. जानकारी के अनुसार शुभम मिश्रा (पिता एसएस मिश्रा) अपने चार साथियों पल्लवन प्रसुन्न (पिता विनीत रंजन, चुटिया), प्रेम अनुपम (पिता संजीव रंजन) व प्रणय कुमार (पिता एसएस सिंह) के साथ स्कूटी (जेएच 01 जी-0645) व बाइक (जेएच 01 सीबी-3485) से हुंडरू फॉल घूमने आया था. बताया गया कि दोपहर 1:35 बजे सभी घूमने के लिए नीचे उतरे थे व मना करने के बावजूद डेंजर जोन जोगिया दाह की ओर चले गये. इसी दौरान सेल्फी लेने के क्रम में शुभम मिश्रा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया.
उसे बचाने के क्रम में उसका दोस्त पल्लवन प्रसुन्न भी गहरे पानी में डूब गया. मौके पर तैनात पर्यटन मित्र चंद्र उदय बेदिया, रंजन बेदिया, बुधराम बेदिया ने साहस का परिचय देते हुए 30 फीट गहरे पानी में छलांग लगायी व शुभम व पल्लवन को पानी से बाहर निकाला. उन्हें बाहर निकालने के बाद पांच मिनट तक पर्यटन मित्रों ने उनके पेट से पानी बाहर निकाला, जिसके बाद उनकी सांस चलने लगी. हुंडरू फॉल घूमने आये उक्त चारों गोस्सनर कॉलेज रांची में बीएससी के छात्र बताये जाते हैं.
पुरस्कृत करने की मांग
सिकिदिरी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने पर्यटन मित्रों के इस साहस के लिए पर्यटन विभाग से उन्हें पुरस्कृत करने की मांग की है. छात्रों को बचाने में राजकिशोर प्रसाद, बालेश्वर बेदिया, हरिचरण बेदिया, राजेश महतो, फुलेंद्र बेदिया, अमि बेदिया का भी सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version