जेल में बंद लव कुश शर्मा जमीन के कारोबार में जुटा

रांची : बिरसा केंद्रीय कारा, रांची में बंद कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा राजधानी में अपने गुर्गों और कुछ जमीन कारोबारियों के सहयोग से जमीन की खरीद-फरोख्त में जुटा है. इस संबंध में खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. इसमें कहा गया है कि बरियातू थाना क्षेत्र के जमीन व्यवसायी मनीष टोप्पो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 7:40 AM
रांची : बिरसा केंद्रीय कारा, रांची में बंद कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा राजधानी में अपने गुर्गों और कुछ जमीन कारोबारियों के सहयोग से जमीन की खरीद-फरोख्त में जुटा है. इस संबंध में खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है. इसमें कहा गया है कि बरियातू थाना क्षेत्र के जमीन व्यवसायी मनीष टोप्पो, हेमंत और चंदन रांची जेल में बंद कुख्यात अपराधी लव कुश शर्मा से सांठगांठ कर रहे हैं.

शर्मा अपने गुर्गे अंशु, सुनील और रोहित के माध्यम से जमीन कारोबारियों को मदद कर रहा है. इसके एवज में 11 सितंबर को जमीन कारोबारी हेमंत और मनीष टोप्पो द्वारा लव कुश शर्मा को सुनील के मार्फत पैसे भेजे जाने की सूचना है. वे लोग लव कुश शर्मा की कुर्क किये गये घर को बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि लव कुश शर्मा को सहयोग कर रहा रोहित रांची जेल में बंद मनीष ओझा का साथी है. वर्तमान में जेल से छूूटने के बाद इसने अपना गिरोह बना लिया है. इसके गिरोह में प्रकाश यादव, बबलू खान (जेल जा चुका है), डेविड, सूरज, बिट्टू मिश्रा, माइकल और झंझट सिंह हैं. ये लोग हमेशा धुर्वा, कांके, बरियातू, सदर थाना और चुटिया क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने सीआइडी और रांची पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय हैं कि सहायक अभियंता समरेंद्र सिंह पर जानलेवा हमले के बाद लव कुश शर्मा चर्चा में आया था. उस पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. उक्त मामलों में इसके घर की कुर्की जब्ती हो चुकी है. काफी मशक्कत के बाद रांची पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version