ट्रैफिक संभालने के लिए लगाये 200 सशस्त्र बल
रांची. दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 300 ट्रैफिक पुलिस के साथ 200 सशस्त्र बल को भी लगाया गया है. इस प्रकार पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर कुल 500 पुलिस बल तैनात रहेगा. सशस्त्र बल को ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने सोमवार ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि किसी […]
रांची. दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 300 ट्रैफिक पुलिस के साथ 200 सशस्त्र बल को भी लगाया गया है. इस प्रकार पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर कुल 500 पुलिस बल तैनात रहेगा.
सशस्त्र बल को ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने सोमवार ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि किसी भी हालत में कोई भी बड़ा वाहन शहर प्रवेश नहीं करना चाहिए. बोड़ेया, चांदनी चौक, दुर्गा सोरेन चौक, बूटी मोड़, कटहल मोड़, तुपुदाना चौक, शहीद मैदान, पिस्का मोड़, खेलगांव मोड़ में सशस्त्र बल को ट्रैफिक संभालने में लगाया गया है.
जाम से निजात दिलाने के लिए तीस मोटरसाइकिल दस्ता को भी लगाया गया है. पांच-पांच मोटर साइकिल दस्ता एक-एक थानेदार व पांच-पांच मोटरसाइकिल दस्ता दोनों डीएसपी को दिया गया है.