नरसरिया का सुराग नहीं कोलकाता गयी पुलिस
लापता व्यवसायी नारायण नरसरिया का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि उनकी खोज के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने टीम गठित कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल का लोकेशन अंतिम बार बिरसा चौक मिला था. उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है. पुलिस ने धुर्वा डैम और उसके आसपास […]
लापता व्यवसायी नारायण नरसरिया का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि उनकी खोज के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने टीम गठित कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि मोबाइल का लोकेशन अंतिम बार बिरसा चौक मिला था. उसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है. पुलिस ने धुर्वा डैम और उसके आसपास के इलाकों में भी छानबीन की, पर कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस की एक टीम व्यवसायी की तलाश में कोलकाता गयी है. उधर, व्यवसायी के भाई मोहित नरसरिया ने जगन्नाथपुर थाने में सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि नारायण बरियातू जाने की बात कह कर कांके स्थित घर से रविवार दो बजे निकले थे़ शाम पांच बजे उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया़ हालांकि उन्होंने दिन में घरवालों से कहा था कि मोबाइल स्विच ऑफ हो जायेगा, तो चिंता मत करना़ व्यवसायी के भाई और होली डे होम होटल के संचालक मोहित नरसरिया ने कहा कि उनके भाई पर करोड़ों की कर्ज की बात बेबुनियाद है़ Â बाकी पेज 23 पर
नरसरिया का सुराग…
उन्होंने किसी से कोई कर्ज नहीं लिया है़ कुछ चेक बाउंस का मामला जरूर है़ इसे लेकर वारंट निकला होगा, लेकिन इसकी जानकारी नारायण नरसरिया को ही होगी़ उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों सहित उसके दोस्तों से भी जानकारी ली गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है़ मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को भी लोकेशन नहीं मिल पा रहा है़ वहीं नारायण नरसरिया के कांके रोड के बालाजी गार्डेन स्थित फ्लैट बंद है़ मोहित नरसरिया ने बताया कि नारायण की पत्नी और बच्चे उनके हरिओम टॉवर के पीछे स्थित फ्लैट में है़ं