सुधीर महताे ने जाे प्रतिमा बनवायी, वही लगे : सविता महताे
रांची: राजधानी के जेल चाैक के पास शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा लगाने को लेकर उठे विवाद के समाधान के लिए कुरमी विकास माेर्चा के अध्यक्ष शीतल आेहदार अपने समर्थकाें के साथ मंगलवार को झारखंड आंंदाेलनकारियाें से मिलने जमशेदपुर पहुंचे. यहां शहीद निर्मल महताे के परिवार की बहू आैर स्व सुधीर महताे की पत्नी सविता […]
रांची: राजधानी के जेल चाैक के पास शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा लगाने को लेकर उठे विवाद के समाधान के लिए कुरमी विकास माेर्चा के अध्यक्ष शीतल आेहदार अपने समर्थकाें के साथ मंगलवार को झारखंड आंंदाेलनकारियाें से मिलने जमशेदपुर पहुंचे.
यहां शहीद निर्मल महताे के परिवार की बहू आैर स्व सुधीर महताे की पत्नी सविता महताे ने कहा कि उनके पति स्व सुधीर महताे द्वारा बनवायी गयी कांस्य की प्रतिमा ही जेल चाैक में लगायी जाये, ताे बेहतर हाेगा. उनके पति की यही इच्छा थी, जिसे वह पूरा करेंगी.
कुरमी विकास मोर्चा ने आजसू पार्टी द्वारा वर्तमान में जेल चाैक पर लगायी गयी शहीद निर्मल महताे की प्रतिमा के अनावरण की बात उठायी, तो सविता महताे ने उसके अनावरण में जाने से इन्कार कर दिया. उलियान में आयाेजित बैठक में कुरमी विकास माेरचा के अध्यक्ष शीतल आेहदार, पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे, सविता महताे, माेहन कर्मकार, लालटू महताे, राजीव कुमार महताे काबलू, नराेत्तम दास समेत परिवार के अन्य लाेगमाैजूद थे.
निर्मल महतो को किसी दल के रूप में न देखें : शैलेंद्र महतो
पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे ने कहा कि निर्मल महताे काे किसी दल के नेता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. वे झारखंडी संस्कृति-विरासत के प्रतीक बन चुके हैं. जहां तक आजसू पार्टी द्वारा लगायी गयी मूर्ति के अनावरण की बात है, ताे इस मामले में कुरमी समिति काे सविता महताे आैर परिवार की भावनाअाें का सम्मान करते हुए सुधीर महताे द्वारा तैयार की गयी मूर्ति काे ही वहां लगाना चाहिए. सुधीर महताे द्वारा तैयार करायी जा रही निर्मलदा की मूर्ति के बारे में आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महताे काे भी पहले से ही जानकारी थी. ऐसी स्थिति में उन्हें सविता महताे से एक बार बात कर लेनी चाहिए थी. सुधीर महताे ने उक्त मूर्ति रांची जेल चाैक में ही लगाने के लिए काेलकाता से बनवायी थी.