बिल पास करने के बदले इंजीनियर ले रहा था 3.44 लाख रुपये घूस, सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने घूस लेते धर दबोचा
रांची : सीबीआइ(एसीबी) रांची ने 3.44 लाख रुपये घूस लेते रेलवे के सेक्शन इंजीनियर विजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. वह ठेकेदार प्रकाश सिंह से बिल पास करने के बदले में कुल राशि का चार प्रतिशत घूस ले रहा था. रांची सीबीआइ द्वारा पहली बार किसी इंजीनियर को इतनी बड़ी रकम घूस लेते हुए […]
रांची : सीबीआइ(एसीबी) रांची ने 3.44 लाख रुपये घूस लेते रेलवे के सेक्शन इंजीनियर विजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. वह ठेकेदार प्रकाश सिंह से बिल पास करने के बदले में कुल राशि का चार प्रतिशत घूस ले रहा था. रांची सीबीआइ द्वारा पहली बार किसी इंजीनियर को इतनी बड़ी रकम घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
ठेकेदार ने सीबीआइ से शिकायत की थी कि इंजीनियर उसका बिल पास करने के लिए रिश्वत मांग रहा है. प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद सीबीआइ ने इंजीनियर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
इसके बाद मंगलवार को इंजीनियर को उसके हटिया स्थित कार्यालय से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआइ ने पहले कार्यालय की तलाशी ली. इसके बाद उसके घर की तलाशी की जा रही है.