रांची के पूजा पंडाल प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ

रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम हैं. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी गृहनगरी से दूर हैं. वे त्‍योहारों में अपने शहर को काफी मिस करते हैं. उन लोगों के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम फेसबुक लाइव के माध्‍यम से शहर के पूजा पंडालों के दर्शन करवा रहा है. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 6:04 PM

रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा की धूम हैं. ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी गृहनगरी से दूर हैं. वे त्‍योहारों में अपने शहर को काफी मिस करते हैं. उन लोगों के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम फेसबुक लाइव के माध्‍यम से शहर के पूजा पंडालों के दर्शन करवा रहा है. मंगलवार को राजधानी के अधिकतर पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं का हुजूम मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है.

मंगलवार से हम भी लोगों को यह बताने के प्रयास कर रहे हैं कि राजधानी में इस वर्ष कहां-कहां किस प्रकार के पंडाल बने हैं. मंगलवार को हमने आपको स्‍टेशन रोड, भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार, आरआर स्‍पोर्टिंग क्‍लब, रातू रोड के पंडालों से रू-ब-रू करवाया था.

वोट करने के लिए देखें किस पंडाल का क्या है कोड

बुधवार को हमारी टीम नें ओसीसी क्‍लब, बांग्‍ला स्‍कूल और 4. बांग्ला मंडप हिनू पूजा कमिटी के पंडाल का भ्रमण किया और आपके लिए इसका फेसबुक लाइव भी पेश किया. ना केवल रांची से बाहर रहने वाले लोगों के लिए बल्कि यहां के स्‍थानीय लोगों को भी पंडालों की जानकारी देने के लिए हमारा यह प्रयास है. इसके माध्‍यम से आप यह चुनाव कर सकते हैं कि आपको कहां-कहां पंडाल भ्रमण के लिए जाना चाहिए. हमारा यह प्रयास अभी लगातार दशहरा तक चलेगा. उम्‍मीद है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आयेगा.

पहले ही दिन से पाठकों की प्रतिक्रिया से हमें लगता है लोगों को हमारा प्रयास पसंद आ रहा है. अमेरिका में प्रवास कर रहे परमजीत सिंह ने कमेंट बॉक्‍स में लिखा है कि ‘बेहतरीन कवरेज, अमेरिका से हैल्‍लो.’ वहीं हमारे एक दर्शक सेना के जवान चैतन्‍य सिंह ने लिखा, ‘मैं अभी इंडियन आर्मी के ड्यूटी के कारण जम्‍मू में हूं. आपलोगों का कवरेज देखकर काफी प्रशन्‍नता हो रही है.’ इसी प्रकार कई दर्शकों का सकारात्‍मक कमेंट आया. एक वीडियो पर कमेंट करते हुए अतिश सिन्‍हा ने लिखा, ‘प्रभात खबर डॉट कॉम को बधाई, जिनके माध्‍यम से मैं आसनसोल से रांची का पंडाल देख पा रहा हूं.’ आपसभी के लिए आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा. तो यहां आप हमारे फेसबुक लाइव का वीडियो देख सकते हैं…

1. स्‍टेशन रोड पूजा समिति, रांची रेलवे स्‍टेशन

2. भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार, अपर बाजार

3. आरआर स्‍पोर्टिंग क्‍लब, रातू रोड

4. बांग्ला मंडप हिनू पूजा कमिटी

5. ओसीसी क्‍लब, बांग्‍ला स्‍कूल

6. सेल सेटेलाइट कॉलोनी, रांची

7. पंचमंदिर पूजा समिति, हरमू, रांची

Next Article

Exit mobile version