बताया गया कि एक से दो सप्ताह में यह विज्ञापन तैयार हो जायेगा. केंद्र सरकार के आह्वान पर झारखंड सरकार ने भी राज्य से 2025 तक टीबी के उन्मूलन की तैयारी शुरू कर दी है.
Advertisement
टीबी समाप्त करने की अपील करेंगी दीपिका
रांची: झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी को झारखंड सरकार ने टीबी उन्मूलन अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. दीपिका अब 2025 तक टीबी के पूर्ण उन्मूलन के लिए नया विज्ञापन शूट कर रही हैं. बुधवार को गम्हरिया के एक सरकारी अस्पताल में उन्होंने विज्ञापन की शूटिंग की. जिसमें स्वास्थ्य विभाग व रीच संस्था के अधिकारी […]
रांची: झारखंड की तीरंदाज दीपिका कुमारी को झारखंड सरकार ने टीबी उन्मूलन अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. दीपिका अब 2025 तक टीबी के पूर्ण उन्मूलन के लिए नया विज्ञापन शूट कर रही हैं. बुधवार को गम्हरिया के एक सरकारी अस्पताल में उन्होंने विज्ञापन की शूटिंग की. जिसमें स्वास्थ्य विभाग व रीच संस्था के अधिकारी भी मौजूद थे.
अब सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों तक में टीबी के मरीज की निगरानी की जायेगी. ताकि समय पर वे दवा ले सकें. इस मुहिम में दवा दुकानों को भी शामिल किया गया है. उनसे कहा गया है कि टीबी के जो भी मरीज दवा लेने आते हैं, उनका रिकाॅर्ड करें. दूसरी ओर मरीजों से इलाज कराने और दवा का कोर्स पूरा करने की अपील दीपिका कुमारी करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement