बेहतर इलाज के अभाव में एक आैर प्रोजेक्ट शिक्षक की माैत

रांची : पैसे व बेहतर इलाज के अभाव में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जय नगर कोडरमा के सहायक शिक्षक प्रभाष कुमार साहू की बुधवार को माैत हो गयी. वे किडनी रोग से पीड़ित थे. झारखंड राज्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अरशद इमाम ने बताया कि श्री साहू पैसे के अभाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 7:36 AM
रांची : पैसे व बेहतर इलाज के अभाव में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जय नगर कोडरमा के सहायक शिक्षक प्रभाष कुमार साहू की बुधवार को माैत हो गयी. वे किडनी रोग से पीड़ित थे. झारखंड राज्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अरशद इमाम ने बताया कि श्री साहू पैसे के अभाव में इलाज नहीं करवा सके. संघ ने दो मिनट का माैन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जतायी गयी.
साथ ही तीन अक्तूबर को शिक्षा सचिव आैर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर मृत शिक्षक की सेवा मान्यता देने, उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्त करने तथा उनके बकाया का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की जायेगी. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. यह भी कहा गया कि 11 अक्तूबर से राज्य में अवस्थित सभी प्रोजेक्ट विद्यालयों को, मांगे पूरी होने तक बंद रखा जायेगा. इस अवसर पर कार्यकारी सचिव शुभाशीष चटर्जी, अशोक शुक्ला, कृष्ण कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, दिलीप शर्मा, अनीष अख्तर, अब्दुल कुदुस, अरुण देव मांझी, रामकृष्ण गोप, सुनील कुमार राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
हाइकोर्ट के आदेश की सरकार ने की अनदेखी
उल्लेखनीय है कि अधिकतर प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के शिक्षाकर्मियों को 33 वर्षों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. झारखंड हाइकोर्ट ने 30 अगस्त को सैकड़ों याचिकाअों पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को एक माह के अंदर सभी कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा मान्यता देते हुए उनका वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. साथ ही सरकार को जवाब दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया है. इस पर 11 अक्तूबर को सुनवाई होगी. उधर हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने न तो सेवा मान्यता ही दी है आैर न ही वेतन का भुगतान किया है.

Next Article

Exit mobile version