दुर्गा पूजा: शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को हुई महागौरी की पूजा-अर्चना, मां अंबे की आराधना में डूबे रहे श्रद्धालु

दुर्गापूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरुवार को अष्टमी की पूजा को लेकर पंडालों में भीड़ उमड़ी. शाम में संधि बलि दी गयी. शुक्रवार को महानवमी की पूजा की जायेगी. इधर, देर रात तक लोग पंडालों में जाकर माता के दर्शन किये. प्रतिमा की भव्यता व आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों को लुभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 7:30 AM
दुर्गापूजा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरुवार को अष्टमी की पूजा को लेकर पंडालों में भीड़ उमड़ी. शाम में संधि बलि दी गयी. शुक्रवार को महानवमी की पूजा की जायेगी. इधर, देर रात तक लोग पंडालों में जाकर माता के दर्शन किये. प्रतिमा की भव्यता व आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों को लुभा रही है. लाउडस्पीकर पर बज रहे भक्ति गीतों से माहौल गुंजायमान है.
प्रभात खबर टोली
बेड़ो. महाअष्टमी को बेड़ो, पाकलमेड़ी, खत्रीखंटगा, तुको, घाघरा व इट्टा गांवों में निर्मित पंडालों में महागौरी की पूजा की गयी. संध्या 7.30 बजे संधि बलि दी गयी.
अनगड़ा. प्रखंड के पूजा पंडालों में गुरुवार को महाअष्टमी की पूजा की गयी. विधायक रामकुमार पाहन, इंस्पेक्टर वाल्मिकी कुमार व थानेदार रामबाबू मंडल ने पंडालों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा को लेकर हर्षोल्लास है. गुरुवार नगड़ी प्राचीन दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी की पूजा की गयी. वहीं पूजा पंडालों में भी काफी संख्या में महिलाओं ने महाअष्टमी की पूजा की. शाम में पिस्का रेलवे स्टेशन स्थित मां दुर्गापूजा समिति व नयासराय स्थित श्रीश्री दुर्गापूजा समिति के पंडाल में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगड़ी दुर्गा मंदिर में पंडित मुकेश शास्त्री ने प्रवचन किया.
कांके. क्षेत्र के पूजा पंडालों व घरों में भक्तों ने महाअष्टमी पर मां दुर्गा की अाराधना की. सीआइपी, रिनपास, अरसंडे, बोड़ेया, बुकरु, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित पूजा पंडालों में सैकड़ों भक्तों ने पूजा-अर्चना की. नवमी को पंडालों में भोग वितरण किया जायेगा.
रांची. हनुमान क्लब दुर्गापूजा समिति बड़ागांई के तत्वावधान में बेलटंगरा स्थित श्री श्री पंचदेव मंदिर प्रांगण में अष्टमी तिथि को माता गौरी की पूजा की गयी. संध्या 7.26 बजे संधि बलि दी गयी. पूजन के साथ श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण सस्वर पाठ विहिप के प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, पंचदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ जीवाधन प्रसाद, हनुमान क्लब के अध्यक्ष बालसाय महतो, सचिव राजेश साहू, दीपक साहू व संजय महतो ने किया.
रातू किला में नवमी की शाक्त बली आज
रातू. शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को क्षेत्र के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. ऐतिहासिक रातू किला में शाम 7.30 बजे संधि बलि प्रदान की गयी. इसके उपरांत उपवास पर रही महिलाअों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. नवमी (शुक्रवार) को दोपहर 12 बजे शाक्त बलि दी जायेगी. नवमी से किला के सामने मेला भी लगेगा. जहां मिठाई, खिलौने, सौंदर्य प्रसाधन व चाट चौमिन की दुकानें लगेंगी. दशमी (शनिवार) को शाम पांच बजे प्रतिमा का विसर्जन कर किला का द्वार आम जनों के लिए बंद कर दिया जायेगा. वहीं विजयादशमी को महादेव टंगरा व झखराट़ांड़ में रावण दहन किया जायेगा. पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
हाहे में 107 साल से हो रही है दुर्गापूजा
अनगड़ा. प्रखंड के हाहे स्थित दुर्गा मंदिर में 1911 से लगातार मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. यहां पूजा की परंपरा आज तक नहीं बदली है. मंदिर में स्थापित मूर्ति अन्य जगहों से अलग होती है. यहां दुर्गाबाड़ी रांची की तर्ज पर एक ही चाला (फ्रेम) में सारी प्रतिमाएं स्थापित रहती है. महानवमी के दिन यहां काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. इस दिन मंदिर परिसर में सैकड़ों बकरों की बलि दी जाती है. इस बार भी यहां माता रानी की भव्य पूजा की तैयारी है.
सुदेश ने पंडालों में जाकर की मां की पूजा
अनगड़ा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गुरुवार को बरवादाग, जोन्हा, खास जोन्हा व सिंगारी में स्थापित पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. राज्य वासियों के लिए सुख-समृद्धि का वरदान मांगा. मौके पर जयपाल सिंह, गौतम कृष्ण साहू, मधुसूदन साहू, इरफान अंसारी, कृष्णकांत मिश्रा, कन्हाई साहू, शंकर बेदिया सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version