राजधानी को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली

रांची: दुर्गापूजा में भी शहर के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. अलग-अलग समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली वितरण निगम रोजाना पांच से आठ घंटे बिजली काट रहा है. गुरुवार को अपने अलग-अलग फीडरों से चार घंटे से अधिक समय तक बिजली काटी गयी. हटिया-ब्रांबे लाइन में गड़बड़ी होने पर वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 7:37 AM
रांची: दुर्गापूजा में भी शहर के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. अलग-अलग समय में शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली वितरण निगम रोजाना पांच से आठ घंटे बिजली काट रहा है. गुरुवार को अपने अलग-अलग फीडरों से चार घंटे से अधिक समय तक बिजली काटी गयी.
हटिया-ब्रांबे लाइन में गड़बड़ी होने पर वजह से पूरे दिन बड़े इलाके के लोगों को बिजली परेशान करती रही. अरगोड़ा में पेड़ गिरने की वजह से बिजली बाधित रही. देर रात तक बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बिजली नहीं रहने की वजह से शहर के लोगों को पूजा-पाठ में बाधा खड़ी हो रही है. विभाग के अधिकारी बिजली की खराब स्थिति का कारण आसमानी बिजली को बताते हैं. बिजली अधिकारी कहते हैं कि बिजली कड़कने की वजह से शार्ट सर्किट हो जाता है. सिस्टम में लोकल फॉल्ट आ जाता है. फॉल्ट का पता करने और उसे दूर करने में लगने वाले समय की वजह से ही बिजली कटती है. विभाग जल्द से जल्द बिजली बहाल करने का प्रयास करता है.
कब-कहां कटी बिजली
21 सितंबर मेंटनेंस कार्य की वजह से मेधा डेयरी फीडर, महिला बटालियन फीडर, जेल फीडर, चूना भट्ठा फीडर से दिन भर बंद रही बिजली. नामकुम फीडर में खराबी, बूटी मोड़ इलाके में भी नहीं रही बिजली.
22 सितंबर विकास फीडर व हरमू फीडर में मेंटनेंस वर्क के कारण छह घंटे बिजली काटी गयी.
23 सितंबर कुसई पीएसएस, चूना भट्ठा फीडर व तुपुदाना पीएसएस में मरम्मत के लिए छह घंटे से ज्यादा बिजली बंद रही.
25 सितंबर आरएपीडीआरपी योजना के तहत कार्य की वजह से अपर बाजार फीडर से पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही.
26 सितंबर को बहूबाजार, कांटाटोली, नामकुम इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई जगहों पर घंटों बिजली गुल रही.

Next Article

Exit mobile version