RANCHI : कहीं हुई सर्जिकल स्ट्राइक, तो कहीं भाईचारगी
बािरश के बीच रात भर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही कोकर दुर्गा पूजा समिति आखिरकार भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के सैनिकों को मार गिराया कोकर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष मेला घुमने वाले लोगों के समक्ष सर्जिकल स्ट्राइल को लाइव दिखाया गया है. इस जीवंत झांकी में भारतीय सेना के प्रशिक्षण […]
बािरश के बीच रात भर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही
कोकर दुर्गा पूजा समिति
आखिरकार भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के सैनिकों को मार गिराया
कोकर दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष मेला घुमने वाले लोगों के समक्ष सर्जिकल स्ट्राइल को लाइव दिखाया गया है. इस जीवंत झांकी में भारतीय सेना के प्रशिक्षण से लेकर हेलीकॉप्टर से पाकिस्तान जाने की घटना विस्तार से दिखायी जा रही है.
10 मिनट की इस थीम बेस्ड कहानी के अंत में भारतीय सेना पाक सेना पर विजयी पाती है. फिर भारत के सैनिक तिरंगा लहराते हैं. पूजा पंडाल के समीप ही विद्युत चालित मशीनों से कई आकर्षक कलाकृति का निर्माण किया गया है.
गीतांजलि क्लब
स्वर्ग लोक में परी महल
मोरहाबादी के टैगोर हिल रोड में गीताजंलि क्लब द्वारा स्वर्ग लोक में परी महल का निर्माण किया गया है़ गुरुवार शाम छह बजे हल्की बारिश के बाद जब मौसम खुला, तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ अधिकतर लोग सेल्फी और फोटो कैद करने में व्यस्त दिखे़ देखते-देखते ही काफी भीड़ जमा हो गयी़ थोड़ा जाम भी लगा. गीतांजलि क्लब के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि तीन महीने से पंडाल का निर्माण बंगाल के कंटई के कारीगर द्वारा किया गया़
बांधगाड़ी
बांस व चटाई से बनाया गया है पंडाल
सुंदर सा हंस सबका मन मोह रहा है
बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति का दुर्गा पूजा पंडाल सबका मन मोह रहा है. यहां बनायी गयी कलाकृति की सभी तारीफ कर रहे हैं. बारिश से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ. पंडाल की कलाकृति के साथ सभी सेल्फी खींचने को लेकर क्रेजी दिखे. बांस व चटाई से बनायी गयी कलाकृति श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है़ पंडाल में प्रवेश करने के पहले ही बना बांस का सुंदर सा हंस सबका मन मोह रहा है.
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी
लुभा रहा है राजस्थान का देवी मंडप
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में स्वर्ण जयंती क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया गया राजस्थान का देवी मंडप सबको लुभा रहा है़ बरियातू क्षेत्र के आकर्षक पूजा पंडालों में यह शामिल है़ गुरुवार रात आठ बजे आरती में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए़ संरक्षक विपिन सिंह ने बताया कि महाअष्टमी को भोग के रूप में खीर का वितरण किया गया़ महानवमी को खिचड़ी व शनिवार के दिन 12 बजे से महा भंडारा का आयोजन किया जायेगा़ पूजा में मोनू, सत्यम, विवेक, लल्लू, संजीव , पार्थो, बुबई, विराट, अंजनि, विनोद सिंह आदि सहयोग दे रहे हैं.
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार
दुर्गा माता की जय, भारत माता की जय
अपर बाजार स्थित भारतीय युवक संघ के पूजा पंडाल पर विश्व के ग्लोब के ऊपर तिरंगा शान से लहरा रहा है. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई. इस पंडाल में सभी की आकृति है जो हाथों में तिरंगा लेकर अनेकता में एकता दर्शा रहे हैं.
महाअष्टमी को दिन के चार बजे से ही पंडाल में भीड़ जुटने लगी. युवाओं की एक टोली दुर्गा माता की जय, भारत माता की जय का नारा लगाती दिखी. पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही वंदे मातरम, वंदे मातरम की गूंज. यहां जुट रही भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी परेशानी हो रही है.
पंच मंदिर हरमू
बारिश में भी दिखा पानी जहाज देखने का उल्लास
पंच मंदिर हरमू में हल्की बारिश के बाद शाम 6.30 बजे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पंडाल में मां दुर्गा का भव्य रूप का दर्शन किया और मेले का जमकर लुत्फ उठाया. यहां पंडाल को पानी जहाज का प्रारूप दिया गया है. मेले में टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन के हिचकोले का सबने मजा लिया.
इसके अलावा मेले परिसर में लगे स्टॉल पर लजीज व्यंजन का मजा लिया. पंडाल के सामने मुख्य सड़क पर रह-रह कर जाम की स्थिति बनती रही. पंडाल के सामने सड़क के दोनों तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. लाइटिंग में अशोक स्तंभ, गांधी जी, विभिन्न तरह के जानवर, फुटबॉल खेलता बच्चा, पानी जहाज को दिखाया गया है.
बांग्ला मंडप, हिनू
कतारबद्ध होकर भक्तों ने की पुष्पांजलि
हिनू स्थित बंगला मंडप में महाअष्टमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ रही. पंडालों में भक्तों औरसदस्यों के लिए पटना और रामपुरहाट से आये पुरोहितों ने सुबह 11.30 बजे से एक बजे तक अष्टमी पूजन और पुष्पांजलि करायी़
लंबी कतारें लगी रहीं. बांग्ला समुदाय के अलावा अन्य भक्त भी भारी संख्या में अष्टमी पूजन के लिए पंडाल में पहुंचे. यहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद पुष्पांजलि के लिए अलग से समय निर्धारित किया गया था. मंडप के सह सचिव सुशांतो ने बताया कि भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गयी है.
बिहार क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति
बच्चों को लुभा रही है भव्य लाइटिंग
गुरुवार को कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब श्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में भीड़ उमड़ी़ यहां आंतरिक साज-सज्जा स्वर्गलोक का है. इसमें मां दुर्गा अन्य देवताओं के साथ विराजमान हैं.
पंडाल के बाहर की गयी लाइटिंग काफी आकर्षक है. बच्चों को ये लाइटिंग काफी लुभा रही हैं. पूजा पंडाल के बाहर विद्युतचालित कांवरिया का बाबा वैद्यनाथ धाम जाना, कंकाल का गिटार बजाना समेत मनोहारी तोरण द्वार मुख्य आकर्षण है. विभिन्न प्रकार के प्रसंग पर की गयी लाइटिंग भक्तों को अपनी ओर खींच रही है.
अरगोड़ा
थर्मोकोल और कपड़ाें से बनाया गया है पंडाल
दुर्गापूजा रावण दहन समिति अरगोड़ा द्वारा मंदिर के पास काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. समिति के अध्यक्ष भोला साहू ने बताया कि शाम 7.38 बजे संधी बलि, आरती व पुष्पांजलि की गयी़
पंडाल का निर्माण थर्मोकोल व कपड़ा से किया गया है. वहीं श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का भाग लगाया गया. पंडाल से लेकर अरगोड़ा चौक से आकर्षक लाइटिंग की गयी है. इसके माध्यम से देवी-देवताओं को दिखाया गया है. यहां पूजा का आयोजन वर्ष 1967 से हो रही है.
डोरंडा
मां दुर्गा के दरबार में झुकाया सिर
डोरंडा बीणा पाणी क्लब में मां भवानी की भव्य प्रतिमा बैठायी गयी है. डोरंडा महाविद्यालय के सामने स्थित दुर्गा मंडप में मां की प्रतिमा स्थािपत की गयी है. यहां की पूजा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में बांग्ला भाषा भाषी के अलावा अन्य लोग आये. डोरंडा कन्या पाठशाला स्थित दुर्गा मंडप में भी मां भवानी की प्रतिमा स्थािपत की गयी है. यहां भी लंबे अरसे से पूजा अर्चना की जा रही है. भवानीपुर मैदान डोरंडा में भवानीपुर दुर्गा पूजा समिति की अोर से काल्पनिक मंदिर बनाया गया है. खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया.
गीतों से भक्तिमय, रोशनी से चकाचौंध
महाअष्टमी को राजधानी के पूजा-पंडालों में देर रात तक जुटती रही श्रद्धालुओं की भीड़
हटिया रेलवे स्टेशन
आकर्षण का केंद्र बना विक्टोरिया मेमोरियल
हटिया स्टेशन दुर्गापूजा समिति द्वारा इस वर्ष कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल का प्रारूप बनाया गया है. दुधिया रोशनी में इस पूजा पंडाल की रंगत रात को देखते ही बन रही है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर मां दुर्गा की दर्शन कर रहे हैं. वहीं पंडाल के आसपास मेला भी लगाया गया है. जहां हर तरह का झूला, विभिन्न तरह के खेल, निशानेबाजी का स्टॉल लगाया गया है. वहीं खाने पीने के लिए एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है.
यूथ क्लब, महावीर चौक
खजूर के पत्तों से सजा है मां का दरबार
यूथ क्लब, महावीर चौक की ओर से आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है. यहां खजूर के पत्ते से पूजा पंडाल तैयार किया गया है. पूरे आयोजन पर करीब सात लाख रुपये खर्च किये गये हैं. गुरुवार को पंडाल की संुदरता देखने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी. दिनभर भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहे. खजूर के पत्ते से बनी कलाकृति को निहारा. मां दुर्गा की प्रतिमा को काफी भव्य रूप दिया गया है. श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर पूरे परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की.
यंग ब्वाॅयज क्लब सेक्टर तीन
पुआल से बने पूजा पंडाल की कलाकृति
को श्रद्धालुओं से मिल रही है तारीफ
एचइसी क्षेत्र में लगभग एक दर्जन पूजा पंडाल बनाये गये हैं. एचइसी में यंग ब्वाॅयज क्लब सेक्टर तीन श्री सार्वजनिन दुर्गा समिति का पंडाल आकर्षण का केंद्र बनाया गया है. यहां पर पूरा पंडाल पुआल से बनाया गया है. इसकी कलाकृति देखते ही बनती. यहां पर शाम में फैंटेसी डांस ग्रुप की ओर से सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया गया. इसमें बच्चों ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर डांस कर लोगों का मन मोहा. वहीं मां दुर्गा के नौ रूपों व शिव तांडव की प्रस्तुति की गयी.
रांची रेलवे स्टेशन
दिनभर लगी रही कतार, ओड़िशा की संस्कृति का दीदार
महाअष्टमी यानी गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन दुर्गापूजा समिति के पंडाल में माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता दिनभर लगा रहा. हालांकि शाम और रात 10 बजे के बाद हुई बारिश से भक्तों को परेशानी हुई.
इसके पहले भक्तों ने ओड़िशा की संस्कृति का दीदार किया. यहां सभी तरफ से श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे. पंडाल में की गयी कारीगरी को लोग निहार रहे थे. कोई सजावट को देख रहा था, तो कोई सेल्फी ले रहा था. इधर ट्रैफिक जाम से भी परेशानी हुई. इसके बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ.
दुर्गा बाटी, मेन रोड
पारंपरिक पोशाक में मां दुर्गे की पूजा
अलबर्ट एक्का चौक स्थित दुर्गा बाटी में भक्तों की भीड़ जुट रही है. श्रद्धालु पारंपरिक पोशाक में मां दुर्गे की पूजा में व्यस्त हैं. ढोल-ढाक भी बज रहे हैं. बड़े पूजा में लीन हैं और छोटे-छोटे बच्चे इधर-उधर दौड़ रहे हैं. प्रसाद का वितरण भी हो रहा है. पूजा में हर वर्ग के लोगों की भीड़ है. समिति के सदस्य व्यवस्था बनाये रखने को लेकर व्यस्त दिख रहे हैं. वहीं, दुर्गा बाटी के मुख्य द्वार के पास ठेले व खोमचे वाले भी खड़े हैं. कोई गोलगप्पा तो कोई चाट का मजा ले रहा है. बच्चे खिलौने खरीदने की जिद भी करते देखे गये.
नेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति कांटाटोली
पंडाल में लगाये गये है फेमस कार्टून कैरेक्टर
नेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति कांटाटोली के पंडाल में गुरुवार को श्रद्धालुअों की खासी चहल पहल दिख रही है. सभी मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने सेल्फी खींच रहे हैं. यहां का पंडाल बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
पंडाल का भीतरी गलियारा बच्चों के फेमस कार्टून कैरेक्टर, मोटू पतलू अौर छोटा भीम की पेंटिंग से सजा है. बच्चें इसे देखकर काफी खुश हो रहे हैं. वे इनके साथ तसवीरें भी खिंचवा रहे हैं. श्वेत वस्त्र में अस्त्र शस्त्रों से सुज्जजित मां दुर्गा की मूर्ति भी रोशनी से जगमगा रही है. लोग भक्ति भाव से मां के दर्शन कर रहे हैं.
राजस्थान मित्र मंडल
मोतियों से सजायी गयी है मां की प्रतिमा
बकरी बाजार के पंडाल के ठीक 400 मीटर की दूरी पर है राजस्थान मित्र मंडल का दुर्गा पूजा पंडाल. चटाई से पंडाल का निर्माण किया गया है. मोतियों से प्रतिमा सजायी गयी है. पंडाल और प्रतिमा की श्रद्धालु तारीफ कर रहे हैं. रह-रह कर यहां लाइन लगती रही. बारिश के बावजूद भीड़ जुटती रही. आयोजक लगातार माइक से दिशा-निर्देश जारी कर रहे थे. महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही थी.
मेकन दुर्गा पूजा
काल्पनिक पंडाल की भव्यता
मेकन दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष भव्य काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया गया है. गुरुवार को महाअष्टमी को दिनभर पंडाल में भक्तों की कतार लगी रही. भक्तों ने पूजा पंडाल की सुंदरता देखी और पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का अवलोकन किया. मां से सुख-समृद्धि की कामना की. पंडाल में की गयी लाइटिंग भी सबका मन मोह रही है.
चंद्रशेखर आजाद क्लब
देर रात तक मां के भक्तों का लगा रहा तांता
मेन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद क्लब में मां दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. पंडाल में महिला व पुरुषों के लिए प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग बनाये गये हैं. पंडाल के बाहर विभिन्न तरह के ठेले व खोमचेवाले भी अपनी दुकान लगाये हुए हैं. लड़कियों की कुर्ती से लेकर फैंसी चप्पल तक बिक रहे हैं. खिलौनों व गोलगप्पे-चाट के भी स्टॉल लगे हुए हैं. खिलौनों की दुकानों में बच्चों की काफी भीड़ लगी हुई है. पुलिस बल भी पूरी तरह से चौकस है. हर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
धुर्वा क्षेत्र
मोंटेसरी मैदान धुर्वा में डोकलाम का दृश्य एफिल टावर भी सबको कर रहा आकर्षित
मोंटेसरी मैदान धुर्वा में डोकलाम के सीन पर पंडाल का प्रारूप तैयार किया गया है. राजस्थान का दृश्य और एफिल टॉवर का भी प्रारूप तैयार किया गया है. धुर्वा बस स्टैंड में बोरे से काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.
सार्वजनिक बंगाली दुर्गापूजा समिति की ओर से बांग्ला विधि से पूजा की जा रही है. पंचवटी दुर्गापूजा समिति धुर्वा द्वारा पंडाल के अंदर महाभारत का चित्रण किया गया है. 52 मूर्तियां लगायी गयी हैं. आदर्श दुर्गापूजा समिति, धुर्वा ने टीन की चादर से बौद्ध मठ का प्रारूप तैयार किया है.