रांची : शंख ध्वनि के बीच ऐसे पूजी गयीं कुंआरी कन्याएं
रांची : मेन रोड स्थित दुर्गा बाटी में पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना की गयी. गुरुवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. चंडी पाठ के समापन के बाद सुबह 9.30 बजे कुंआरी कन्या का पूजन हुआ. पूजन मुख्य पुरोहित शांतनु भट्टाचार्या ने कराया. कन्या का पूरी विधि-विधान से पूजन किया गया. वस्त्र दान […]
रांची : मेन रोड स्थित दुर्गा बाटी में पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना की गयी. गुरुवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी. चंडी पाठ के समापन के बाद सुबह 9.30 बजे कुंआरी कन्या का पूजन हुआ. पूजन मुख्य पुरोहित शांतनु भट्टाचार्या ने कराया. कन्या का पूरी विधि-विधान से पूजन किया गया. वस्त्र दान व दक्षिणा भी दिया गया. भोजन कराया गया. कन्या को ढोल-ढाक व शंख ध्वनि के बीच भोग कराया गया. इसके बाद उसे गोद में उठाकर पूरे मंदिर परिसर में घूमाया गया. भक्तों ने कन्या के पांव छूकर आशीर्वाद लिये. इस बीच महिलाएं उलुक ध्वनि कर रही थीं. पूजा संपन्न कराने में मुख्य पुरोहित शांतनु भट्टाचार्या के साथ उनके सहयोग काशीनाथ भट्टाचार्या भी थे.
देशप्रिय क्लब
देशप्रिय क्लब में लगभग 9.30 बजे कुंआरी पूजन हुआ. महिलाएं व पुरुष पारंपरिक पोशाक में शामिल हुए. कुंआरी पूजन पुरोहित दिलीप मुखर्जी ने संपन्न कराया. श्रद्धालुओं ने मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. भतुआ की बलि दी गयी. बलि के बाद महाअष्टमी की पुष्पांजलि हुई.