रांची : दशहरा कमेटी की ओर से इस बार दशमी में मोरहाबादी मैदान में रावण दहन शनिवार को होगा. आतिशबाजी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे. रिमोट से आतिशबाजी होगी. साथ ही रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ व लंका दहन रिमोट कंट्रोल से ही होगा. आतिशबाजी के दौरान लोग नियाग्रा फॉल भी देखेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे. सांसद रामटहल चौधरी, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि लोग आतिशबाजी का नजारा आधे घंटे तक देखेंगे. यह आतिशबाजी मुंबई के सी बर्ड फायर वर्क्स की ओर से की जायेगी. रावण भी दो मिनट मे जल जायेगा. रावण के मुख से लगभग 8 फीट तक आग निकलेगी. श्री खन्ना ने बताया कि आसमानी व जमीनी आतिशबाजी होगी. रावण की लंबाई 65 फीट होगी. वहीं, कुंभकर्ण 60 फीट व मेघनाथ 55 फीट का होगा. सोने की लंका का क्षेत्रफल 25 फीट होगा.
यहां बना है बाहुबली का साम्राज्य, माता रानी को सजाया गया है 20 किलो सोने से
कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू हो जायेगा. शाम 5.30 बजे आतिशबाजी होगी. रावण दहन शाम छह बजे होगा. जमशेदपुर के रंजीत एंड ग्रुप की ओर से भांगड़ा नृत्य पेश किया जायेगा. वहीं, सिम्मी एंड ग्रुप गणेश वंदना व महिषासुरमर्दिनी कार्यक्रम पेश करेंगे. इस मौके पर तिलक राज आनंद, पूनम आनंद, आशीष भाटिया, राजेश मेहरा के अलावा युवा पंजाबी हिंदू बिरादरी के राजेश जग्गी, दीपक गक्कड़ व बॉबी सेठ आदि मौजूद थे.
एक पास पर चार लोगों की इंट्री होगी
पंजाबी हिंदू बिरादरी के महासचिव सुधीर उग्गल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पास जारी किये गये हैं. एक पास पर चार लोगों की इंट्री होगी.
अरगोड़ा में 45 फीट का रावण जलेगा
श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा के तत्वावधान में इस वर्ष भी धूमधाम से रावण दहन कार्यक्रम होगा़ इस वर्ष रावण के पुतले की ऊंचाई 45 फीट होगी. 40 फीट ऊंचा कुंभकर्ण और 35 फीट ऊंचा मेघनाथ का पुतला होगा. पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ शाम पांच बजे से आयोजन स्थल अरगोड़ा मैदान में आतिशबाजी की जायेगी. एक सोने की लंका भी बनेगी. पुतला दहन के पहले लंका दहन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष भोला साहू, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष अवध किशोर, महासचिव पंकज साहू सहित अंजीत साहू, लेखराज साहू, जयदीप साहू, गुड्डू साहू आदि जुटे हुए हैं.
इइएफ मैदान में जलेगा रावण
टाटीसिलवे दशहरा समिति के तत्वावधान में रावण दहन का कार्यक्रम इइएफ मैदान में होगा. स्थानीय कलाकार कमल मंडल द्वारा निर्मित रावण व उसके सहोदर के करीब 70 फुट ऊंचे पुतले आतिबाजी की परंपरा के साथ जलाये जायेंगे.
हुंडरू में रावण दहन 30 को
हुंडरू रावण दहन समिति की ओर से 30 सितंबर को विजयादशमी के दिन शाम चार बजे से रावण दहन होगा. इस दौरान पुरुलिया के कलाकार छउ नृत्य पेश करेंगे. यहां 51 फीट का रावण व 45 फीट का कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है. जबरदस्त आतिशबाजी होगी. समिति के अध्यक्ष लखन गोप ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे आयोजन में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विनय सिन्हा दीपू, मुनचुन राय, पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव आदि उपस्थित रहेंगे.