अगले तीन दिन बारिश के आसार
रांची: बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है. इसका असर झारखंड के ऊपर भी दिख रहा है. झारखंड के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. राजधानी में इसका ज्यादा असर रहने […]
रांची: बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है. इसका असर झारखंड के ऊपर भी दिख रहा है. झारखंड के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. राजधानी में इसका ज्यादा असर रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार दो और पांच अक्तूबर को राज्य के करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी में पांच अक्तूबर तक एक से लेकर छह सेमी तक बारिश हो सकती है.
इधर, एक अक्तूबर को सबसे अधिक बारिश लोहरदगा में हुई. यहां करीब 10.2 मिमी बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 25 मिमी बारिश हुई. रविवार की शाम से राजधानी में बारिश शुरू हुई. देर रात तक हल्की बूंदाबांदी जारी थी.