खादी बोर्ड के आधुनिक शोरूम का उदघाटन आज

रांची. राज्य खादी बोर्ड के आधुनिक शोरूम का उद्घाटन दो अक्तूबर को दिन के 11 बजे से होगा. उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर आशा लकड़ा, विधायक राम कुमार पाहन, विधायक डॉ जीतू चरण राम, विधायक नवीन जायसवाल, पद्मश्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 7:17 AM
रांची. राज्य खादी बोर्ड के आधुनिक शोरूम का उद्घाटन दो अक्तूबर को दिन के 11 बजे से होगा. उद्घाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर आशा लकड़ा, विधायक राम कुमार पाहन, विधायक डॉ जीतू चरण राम, विधायक नवीन जायसवाल, पद्मश्री अशोक भगत, एफजेसीसीआइ के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया उपस्थित होंगे.
खादी के उत्पादों पर 30 प्रतिशत तक की छूट : रातू रोड, उद्योग भवन स्थित बोर्ड के कार्यालय में पहले से ही एक बिक्री केंद्र चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से यह बंद था अौर इसका नये सिरे से निर्माण किया गया है.

यह आधुनिक शोरूम 22 सौ स्कायर फीट में फैला है. यहां पर खादी की शर्ट, बंडी, कुर्ता, पायजामा, कंबल, चादरें, रूमाल, कोट सहित अन्य उत्पाद मिलेंगे. बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि दो अक्तूबर को खादी के उत्पादों पर अधिकतम 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इस दिन शोरूम देर तक खुला रहेगा ताकि ग्राहक खरीदारी कर सकें. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय में खादी उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ी है. खादी के उत्पादों को सिर्फ सरकारी विभाग ही नहीं बल्कि आम जनता भी पसंद कर रही है. यह खादी बोर्ड के सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version