जिंदगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन का कार्य शुरू

रांची : जिदंगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन अपने कार्य का शुभारंभ विगत 29 सितंबर से शुरू कर दिया. कार्य का प्रारंभ भारतीय नवयुवक संघ (बकरी बाजार) के पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से किया गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी राजगढ़िया व उनकी पत्नी सहित सभी सदस्य सपत्नीक पूजा-अर्चना में शामिल हुए. अश्वनी राजगढ़िया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 7:37 AM
रांची : जिदंगी मिलेगी दोबारा फाउंडेशन अपने कार्य का शुभारंभ विगत 29 सितंबर से शुरू कर दिया. कार्य का प्रारंभ भारतीय नवयुवक संघ (बकरी बाजार) के पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से किया गया.

फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी राजगढ़िया व उनकी पत्नी सहित सभी सदस्य सपत्नीक पूजा-अर्चना में शामिल हुए. अश्वनी राजगढ़िया ने बताया कि अक्तूबर माह के मध्य से सेवाओं को शुभारंभ कर दिया जायेगा. रिम्स के पास दो शव वाहन लगाये जायेंगे, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. शव वाहन में सफेद चादर, पानी की बोतल व फोन की सुविधा होगी.

फोन के माध्यम से शोकाकुल परिजन अपने घर में जानकारी दे पायेंगे. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने शवों को ससम्मान घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस फाउंडेशन में 15 युवा सदस्य जुड़े हैं, जो विभिन्न तरीके से फाउंडेशन को मदद करेंगे. पूजा-अर्चना के मौके पर विक्रम साबू, साकेत सरार्फ, जय प्रकाश सिंघानिया, सचिन सिंघानिया, दीपक रूंगटा, रमन साबू, सौरभ मोदी, विवेक बागला, निखिल केडिया, विपुल अग्रवाल, रमन साबू, आलोक अग्रवाल, अरविंद मंडल व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version