city news : प्रतिबिंब वेब पोर्टल के जरिये आठ माह में 1063 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस पर बोले डीजीपी, संगठित अपराध नयी चुनौती बनकर उभरा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 12:41 AM

वरीय संवाददाता, रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड की सीआइडी द्वारा बनाये गये प्रतिबिंब वेब पोर्टल के जरिये दिसंबर 2023 से अब तक साइबर ठगी में शामिल 1063 साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है. इसको लेकर 227 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं 2326 मोबाइल व 3427 सिम जब्त किये गये हैं. जबकि मार्च 2022 से अब तक 15 करोड़ 77 लाख रुपये को ब्लॉक कराया गया है. श्री गुप्ता स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस ने नक्सलियों को दुबकने पर मजबूर कर दिया है. कुख्यात और दुर्दांत नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कई को मुठभेड़ में ढेर किया गया है. जबकि कई ने समर्पण किया है. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध राज्य में चुनौती बनकर उभरा है. इसके खात्मे को लेकर पुलिस की विभिन्न इकाइंया मिलकर काम कर रही है. इसके अलावा राज्य में मादक पदार्थों के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी काम किया जा रहा है. डायल 112 को बेहतर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version