कोल्हान में असरदार रहा नक्सली बंदी, बंद रहे बाजार व कार्यालय वाहनों का परिचालन ठप

मनोहरपुर/आनंदपुर. नक्सलियों द्वारा आहूत बंद कोल्हान के कई इलाकों में असरदार रहा इस दौरान बाजार व दुकानें बंद रहीं, यातायात भी ठप रहा. मनोहरपुर प्रखंड में सुबह से ही दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. मनोहरपुर से चिरिया, गुवा, जामदा, किरीबुरू, बड़बिल, जैंतगढ़ व चाईबासा जाने वाली बसे व छोटी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ. वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 7:53 AM
मनोहरपुर/आनंदपुर. नक्सलियों द्वारा आहूत बंद कोल्हान के कई इलाकों में असरदार रहा इस दौरान बाजार व दुकानें बंद रहीं, यातायात भी ठप रहा. मनोहरपुर प्रखंड में सुबह से ही दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहे. मनोहरपुर से चिरिया, गुवा, जामदा, किरीबुरू, बड़बिल, जैंतगढ़ व चाईबासा जाने वाली बसे व छोटी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ. वाहनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जराइकेला, बिसरा, राउरकेला, आनंदपुर, बानो, सिमडेगा आदि जगहों पर चलने वाली छोटी गाड़ियां भी नहीं चली. मनोहरपुर के तमाम सरकारी- गैर सरकारी कार्यालय में ताला लटका रहा. बैंक भी बंद रहे. चिरिया माइंस में काम काज ठप रहा. बंद के दौरान मनोहरपुर मुख्य बाजार की सड़कों पर सन्नाटा रहा. वहीं शहरी क्षेत्र के शिक्षण संस्थान में बंदी का असर नहीं देखा गया, हालांकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण बंद रहे, वहां पठन-पाठन नहीं हुआ. बंदी के दौरान अनहोनी की आशंका को लेकर मनोहरपुर पुलिस ने जगह-जगह पर वाहन की चेकिंग व तलाशी की.

बंदगांव प्रखंड में एनएच 75 ई रांची चक्रधरपुर मार्ग में लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चली. वहीं कराइकेला से चक्रधरपुर जाने वाली छोटी वाहन भी नहीं चली. बंदगांव मुख्य बाजार भी पूरी तरह बंद रहा. जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान बंदी को लेकर टेबो घाटी में गश्ती करते रहे व जगह जगह तैनात नजर आये.
बंद रहा सोनुवा बाजार : सोनुवा बाजार में सभी दुकानें बंद रही. सुबह से ही सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी बंद रहा. सभी बैंक भी बंद रहे. वहीं सोनुवा से चक्रधरपुर व चाईबासा आदि जगहों पर जाने वाली सभी बड़ी छोटी गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. बंदी को लेकर सोनुवा पुलिस भी जगह-जगह सुरक्षा को लेकर गश्त व वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.

Next Article

Exit mobile version