कर्मियों को नहीं मिला वेतन

रांची: रांची विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को मार्च 2014 का वेतन नहीं मिला है. मार्च में वेतन नहीं मिलने से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी परेशान हैं. ज्यादा परेशानी पेंशनधारियों को है. गौरतलब है कि जनवरी व फरवरी माह में आयकर कटौती व स्कूल-कॉलेजों में नामांकन आदि में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 8:46 AM

रांची: रांची विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को मार्च 2014 का वेतन नहीं मिला है. मार्च में वेतन नहीं मिलने से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी परेशान हैं. ज्यादा परेशानी पेंशनधारियों को है.

गौरतलब है कि जनवरी व फरवरी माह में आयकर कटौती व स्कूल-कॉलेजों में नामांकन आदि में शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन का बड़ा हिस्सा खर्च हो गया है.

शुक्रवार को रांची विवि स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ करमा उरांव व महासचिव डॉ आनंद मुरारी तिवारी कुलपति डॉ एलएन भगत से उनके कार्यालय कक्ष में मिले और वेतन भुगतान की मांग की. कुलपति ने आश्वस्त किया कि 20-21 अप्रैल तक मार्च माह का वेतन आंतरिक स्रोत से दिया जायेगा. विवि में एक माह में शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन मद में लगभग 13 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च होने हैं.

इसमें पेंशन मद में लगभग चार करोड़ 80 लाख रुपये, शिक्षकों के वेतन मद में लगभग आठ करोड़ 90 लाख रुपये और कर्मचारियों के वेतन मद में लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होते हैं. विवि को राज्य सरकार से अभी तक वर्ष 2013 के जनवरी व फरवरी माह का डीए व एरियर मद में लगभग एक करोड़ 31 लाख रुपये भी नहीं मिले हैं. मार्च 2014 से नये बजट के आधार पर वेतन का भुगतान होना है.

Next Article

Exit mobile version