इलाके में किसकी इजाजत से आये हो प्रचार करने

रांची: खूंटी में सक्रिय उग्रवादियों ने गत 11 अप्रैल की शाम राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी महादेव रविनाथ पाहन के प्रचार वाहन को रोक दिया. वाहन को खूंटी थाना क्षेत्र में रोका गया. पार्टी के कार्यकर्ता ने इस बाबत खूंटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार प्रचार वाहन जैसे ही उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 8:48 AM

रांची: खूंटी में सक्रिय उग्रवादियों ने गत 11 अप्रैल की शाम राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी महादेव रविनाथ पाहन के प्रचार वाहन को रोक दिया. वाहन को खूंटी थाना क्षेत्र में रोका गया. पार्टी के कार्यकर्ता ने इस बाबत खूंटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

जानकारी के अनुसार प्रचार वाहन जैसे ही उस क्षेत्र में गया, उग्रवादियों ने वाहन को रोका और कहा: किसकी इजाजत से इधर आये हो. इधर आये हो, इसलिए बच गये. यदि पश्चिम की तरफ गये होते, तो सबके साथ अनहोनी होती. जाओ अपने प्रत्याशी को बात करने भेज देना. बताया जाता है कि प्रचार वाहन को शाम करीब पांच बजे रोका. उसके बाद करीब छह घंटे तक वाहन को रोके रखा. कार्यकर्ताओं के आग्रह पर रात करीब 11 बजे वाहन को मुक्त किया गया.

दयामनी के प्रचार वाहन को भी रोका था
खूंटी थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले खूंटी लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी दयामनी बरला के प्रचार वाहन को दो बार उग्रवादियों ने बीरबांकी व कर्रा क्षेत्र में रोका था. वहां चालक के साथ मारपीट भी की गयी थी. इस मामले को लेकर दयामनी बरला ने कर्रा थाना में पीएलएफआइ उग्रवादियों और झापा प्रत्याशी एनोस एक्का के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version